Titus 3:10 in Hindi

Hindi Hindi Bible Titus Titus 3 Titus 3:10

Titus 3:10
किसी पाखंडी को एक दो बार समझा बुझाकर उस से अलग रह।

Titus 3:9Titus 3Titus 3:11

Titus 3:10 in Other Translations

King James Version (KJV)
A man that is an heretick after the first and second admonition reject;

American Standard Version (ASV)
A factious man after a first and second admonition refuse;

Bible in Basic English (BBE)
A man whose opinions are not those of the church, after a first and second protest, is to be kept out of your society;

Darby English Bible (DBY)
An heretical man after a first and second admonition have done with,

World English Bible (WEB)
Avoid a factious man after a first and second warning;

Young's Literal Translation (YLT)
A sectarian man, after a first and second admonition be rejecting,

A
man
αἱρετικὸνhairetikonay-ray-tee-KONE
that
is
an
heretick
ἄνθρωπονanthrōponAN-throh-pone
after
μετὰmetamay-TA
the
first
μίανmianMEE-an
and
καὶkaikay
second
δευτέρανdeuteranthayf-TAY-rahn
admonition
νουθεσίανnouthesiannoo-thay-SEE-an
reject;
παραιτοῦparaitoupa-ray-TOO

Cross Reference

रोमियो 16:17
अब हे भाइयो, मैं तुम से बिनती करता हूं, कि जो लोग उस शिक्षा के विपरीत जो तुम ने पाई है, फूट पड़ने, और ठोकर खाने के कारण होते हैं, उन्हें ताड़ लिया करो; और उन से दूर रहो।

2 यूहन्ना 1:10
यदि कोई तुम्हारे पास आए, और यही शिक्षा न दे, उसे न तो घर मे आने दो, और न नमस्कार करो।

2 तीमुथियुस 3:5
वे भक्ति का भेष तो धरेंगे, पर उस की शक्ति को न मानेंगे; ऐसों से परे रहना।

2 थिस्सलुनीकियों 3:14
यदि कोई हमारी इस पत्री की बात को न माने, तो उस पर दृष्टि रखो; और उस की संगति न करो, जिस से वह लज्ज़ित हो;

2 पतरस 2:1
और जिस प्रकार उन लोगों में झूठे भविष्यद्वक्ता थे उसी प्रकार तुम में भी झूठे उपदेशक होंगे, जो नाश करने वाले पाखण्ड का उद्घाटन छिप छिपकर करेंगे और उस स्वामी का जिस ने उन्हें मोल लिया है इन्कार करेंगे और अपने आप को शीघ्र विनाश में डाल देंगे।

2 थिस्सलुनीकियों 3:6
हे भाइयों, हम तुम्हें अपने प्रभु यीशु मसीह के नाम से आज्ञा देते हैं; कि हर एक ऐसे भाई से अलग रहो, जो अनुचित चाल चलता, और जो शिक्षा उस ने हम से पाई उसके अनुसार नहीं करता।

गलातियों 5:20
मूर्ति पूजा, टोना, बैर, झगड़ा, ईर्ष्या, क्रोध, विरोध, फूट, विधर्म।

गलातियों 5:12
भला होता, कि जो तुम्हें डांवाडोल करते हैं, वे काट डाले जाते!

2 कुरिन्थियों 13:2
जैसे जब दूसरी बार तुम्हारे साथ था, सो वैसे ही अब दूर रहते हुए उन लोगों से जिन्हों ने पहिले पाप किया, और और सब लोगों से अब पहिले से कहे देता हूं, कि यदि मैं फिर आऊंगा, तो नहीं छोडूंगा।

1 कुरिन्थियों 11:19
क्याकि विधर्म भी तुम में अवश्य होंगे, इसलिये कि जो लागे तुम में खरे निकले हैं, वे प्रगट हो जांए।

1 कुरिन्थियों 5:4
कि जब तुम, और मेरी आत्मा, हमारे प्रभु यीशु की सामर्थ के साथ इकट्ठे हो, तो ऐसा मनुष्य, हमारे प्रभु यीशु के नाम से।

मत्ती 18:15
यदि तेरा भाई तेरा अपराध करे, तो जा और अकेले में बातचीत करके उसे समझा; यदि वह तेरी सुने तो तू ने अपने भाई को पा लिया।