Psalm 111:3
उसके काम का वैभवमय और ऐश्वरर्यमय होते हैं, और उसका धर्म सदा तक बना रहेगा।
Psalm 111:3 in Other Translations
King James Version (KJV)
His work is honourable and glorious: and his righteousness endureth for ever.
American Standard Version (ASV)
His work is honor and majesty; And his righteousness endureth for ever.
Bible in Basic English (BBE)
His work is full of honour and glory; and his righteousness is unchanging for ever.
Darby English Bible (DBY)
His work is majesty and splendour, and his righteousness abideth for ever.
World English Bible (WEB)
His work is honor and majesty. His righteousness endures forever.
Young's Literal Translation (YLT)
Honourable and majestic is His work, And His righteousness is standing for ever.
| His work | הוֹד | hôd | hode |
| is honourable | וְהָדָ֥ר | wĕhādār | veh-ha-DAHR |
| and glorious: | פָּֽעֳל֑וֹ | pāʿŏlô | pa-oh-LOH |
| righteousness his and | וְ֝צִדְקָת֗וֹ | wĕṣidqātô | VEH-tseed-ka-TOH |
| endureth | עֹמֶ֥דֶת | ʿōmedet | oh-MEH-det |
| for ever. | לָעַֽד׃ | lāʿad | la-AD |
Cross Reference
भजन संहिता 119:142
तेरा धर्म सदा का धर्म है, और तेरी व्यवस्था सत्य है।
प्रकाशित वाक्य 5:12
और वे ऊंचे शब्द से कहते थे, कि वध किया हुआ मेम्ना ही सामर्थ, और धन, और ज्ञान, और शक्ति, और आदर, और महिमा, और धन्यवाद के योग्य है।
इफिसियों 3:10
ताकि अब कलीसिया के द्वारा, परमेश्वर का नाना प्रकार का ज्ञान, उन प्रधानों और अधिकारियों पर, जो स्वर्गीय स्थानों में हैं प्रगट किया जाए।
इफिसियों 1:6
कि उसके उस अनुग्रह की महिमा की स्तुति हो, जिसे उस ने हमें उस प्यारे में सेंत मेंत दिया।
दानिय्येल 9:24
तेरे लोगों और तेरे पवित्र नगर के लिये सत्तर सप्ताह ठहराए गए हैं कि उनके अन्त तक अपराध का होना बन्द हो, और पापों को अन्त और अधर्म का प्रायश्चित्त किया जाए, और युगयुग की धामिर्कता प्रगट होए; और दर्शन की बात पर और भविष्यवाणी पर छाप दी जाए, और परमपवित्र का अभिषेक किया जाए।
यशायाह 51:8
क्योंकि घुन उन्हें कपड़े की नाईं और कीड़ा उन्हें ऊन की नाईं खाएगा; परन्तु मेरा धर्म अनन्तकाल तक, और मेरा उद्धार पीढ़ी से पीढ़ी तक बना रहेगा।
यशायाह 51:5
मेरा छुटकारा निकट है; मेरा उद्धार प्रगट हुआ है; मैं अपने भुजबल से देश देश के लोगों का न्याय करूंगा। द्वीप मेरी बाट जाहेंगे और मेरे भुजबल पर आशा रखेंगे।
भजन संहिता 145:17
यहोवा अपनी सब गति में धर्मी और अपने सब कामों में करूणामय है।
भजन संहिता 145:10
हे यहोवा, तेरी सारी सृष्टि तेरा धन्यवाद करेगी, और तेरे भक्त लोग तुझे धन्य कहा करेंगे!
भजन संहिता 145:4
तेरे कामों की प्रशंसा और तेरे पराक्रम के कामों का वर्णन, पीढ़ी पीढ़ी होता चला जाएगा।
भजन संहिता 119:144
तेरी चितौनियां सदा धर्ममय हैं; तू मुझ को समझ दे कि मैं जीवित रहूं॥
भजन संहिता 112:9
उसने उदारता से दरिद्रों को दान दिया, उसका धर्म सदा बना रहेगा और उसका सींग महिमा के साथ ऊंचा किया जाएगा।
भजन संहिता 112:3
उसके घर में धन सम्पत्ति रहती है; और उसका धर्म सदा बना रहेगा।
भजन संहिता 103:17
परन्तु यहोवा की करूणा उसके डरवैयों पर युग युग, और उसका धर्म उनके नाती- पोतों पर भी प्रगट होता रहता है,
भजन संहिता 19:1
आकाश ईश्वर की महिमा वर्णन कर रहा है; और आकशमण्डल उसकी हस्तकला को प्रगट कर रहा है।
निर्गमन 15:11
हे यहोवा, देवताओं में तेरे तुल्य कौन है? तू तो पवित्रता के कारण महाप्रतापी, और अपनी स्तुति करने वालों के भय के योग्य, और आश्चर्य कर्म का कर्त्ता है॥
निर्गमन 15:6
हे यहोवा, तेरा दहिना हाथ शक्ति में महाप्रतापी हुआ हे यहोवा, तेरा दहिना हाथ शत्रु को चकनाचूर कर देता है॥