Philemon 1:24 in Hindi

Hindi Hindi Bible Philemon Philemon 1 Philemon 1:24

Philemon 1:24
और मरकुस और अरिस्तर्खुस और देमास और लूका जो मेरे सहकर्मी है इन का तुझे नमस्कार॥

Philemon 1:23Philemon 1Philemon 1:25

Philemon 1:24 in Other Translations

King James Version (KJV)
Marcus, Aristarchus, Demas, Lucas, my fellowlabourers.

American Standard Version (ASV)
`and so do' Mark, Aristarchus, Demas, Luke, my fellow-workers.

Bible in Basic English (BBE)
And so do Mark, Aristarchus, Demas, and Luke, my brother-workers.

Darby English Bible (DBY)
Mark, Aristarchus, Demas, Luke, my fellow-workmen.

World English Bible (WEB)
as do Mark, Aristarchus, Demas, and Luke, my fellow workers.

Young's Literal Translation (YLT)
Markus, Aristarchus, Demas, Lukas, my fellow-workmen!

Marcus,
Μάρκος,markosMAHR-kose
Aristarchus,
Ἀρίσταρχοςaristarchosah-REE-stahr-hose
Demas,
Δημᾶςdēmasthay-MAHS
Lucas,
Λουκᾶςloukasloo-KAHS
my
οἱhoioo

συνεργοίsynergoisyoon-are-GOO
fellowlabourers.
μουmoumoo

Cross Reference

कुलुस्सियों 4:14
प्रिय वैद्य लूका और देमास का तुम्हें नमस्कार।

2 तीमुथियुस 4:10
क्योंकि देमास ने इस संसार को प्रिय जान कर मुझे छोड़ दिया है, और थिस्सलुनीके को चला गया है, और क्रेसकेंस गलतिया को और तीतुस दलमतिया को चला गया है।

कुलुस्सियों 4:10
अरिस्तर्खुस जो मेरे साथ कैदी है, और मरकुस जो बरनबा का भाई लगता है। (जिस के विषय में तुम ने आज्ञा पाई थी कि यदि वह तुम्हारे पास आए, तो उस से अच्छी तरह व्यवहार करना।)

प्रेरितों के काम 19:29
और सारे नगर में बड़ा कोलाहल मच गया और लोगों ने गयुस और अरिस्तरखुस मकिदुनियों को जो पौलुस के संगी यात्री थे, पकड़ लिया, और एकिचत्त होकर रंगशाला में दौड़ गए।

प्रेरितों के काम 12:12
और यह सोचकर, वह उस यूहन्ना की माता मरियम के घर आया, जो मरकुस कहलाता है; वहां बहुत लोग इकट्ठे होकर प्रार्थना कर रहे थे।

फिलेमोन 1:1
पौलुस की ओर से जो मसीह यीशु का कैदी है, और भाई तिमुथियुस की ओर से हमारे प्रिय सहकर्मी फिलेमोन।

प्रेरितों के काम 27:2
और अद्रमुत्तियुम के एक जहाज पर जो आसिया के किनारे की जगहों में जाने पर था, चढ़कर हम ने उसे खोल दिया, और अरिस्तर्खुस नाम थिस्सलुनीके का एक मकिदूनी हमारे साथ था।

प्रेरितों के काम 15:37
तब बरनबास ने यूहन्ना को जो मरकुस कहलाता है, साथ लेने का विचार किया।

प्रेरितों के काम 12:25
जब बरनबास और शाऊल अपनी सेवा पूरी कर चुके, तो यूहन्ना को जो मरकुस कहलाता है साथ लेकर यरूशलेम से लौटे॥

3 यूहन्ना 1:8
इसलिये ऐसों का स्वागत करना चाहिए, जिस से हम भी सत्य के पक्ष में उन के सहकर्मी हों॥

फिलिप्पियों 4:3
और हे सच्चे सहकर्मी मैं तुझ से भी बिनती करता हूं, कि तू उन स्त्रियों की सहयता कर, क्योंकि उन्होंने मेरे साथ सुसमाचार फैलाने में, क्लेमेंस और मेरे उन और सहकिर्मयों समेत परिश्रम किया, जिन के नाम जीवन की पुस्तक में लिखे हुए हैं।

फिलिप्पियों 2:25
पर मैं ने इपफ्रदीतुस को जो मेरा भाई, और सहकर्मी और संगी योद्धा और तुम्हारा दूत, और आवश्यक बातों में मेरी सेवा टहल करने वाला है, तुम्हारे पास भेजना अवश्य समझा।

2 कुरिन्थियों 8:23
यदि कोई तितुस के विषय में पूछे, तो वह मेरा साथी, और तुम्हारे लिये मेरा सहकर्मी है, और यदि हमारे भाइयों के विषय में पूछे, तो वे कलीसियाओं के भेजे हुए और मसीह की महिमा हैं।

प्रेरितों के काम 13:13
पौलुस और उसके साथी पाफुस से जहाज खोलकर पंफूलिया के पिरगा में आए: और यूहन्ना उन्हें छोड़कर यरूशलेम को लौट गया।