Numbers 16:48
और वह मुर्दों और जीवित के मध्य में खड़ा हुआ; तब मरी थम गई।
Numbers 16:48 in Other Translations
King James Version (KJV)
And he stood between the dead and the living; and the plague was stayed.
American Standard Version (ASV)
And he stood between the dead and the living; and the plague was stayed.
Bible in Basic English (BBE)
And he took his place between the dead and the living: and the disease was stopped.
Darby English Bible (DBY)
And he stood between the dead and the living; and the plague was stayed.
Webster's Bible (WBT)
And he stood between the dead and the living; and the plague was stayed.
World English Bible (WEB)
He stood between the dead and the living; and the plague was stayed.
Young's Literal Translation (YLT)
and standeth between the dead and the living, and the plague is restrained;
| And he stood | וַיַּֽעֲמֹ֥ד | wayyaʿămōd | va-ya-uh-MODE |
| between | בֵּֽין | bên | bane |
| the dead | הַמֵּתִ֖ים | hammētîm | ha-may-TEEM |
| living; the and | וּבֵ֣ין | ûbên | oo-VANE |
| and the plague | הַֽחַיִּ֑ים | haḥayyîm | ha-ha-YEEM |
| was stayed. | וַתֵּֽעָצַ֖ר | wattēʿāṣar | va-tay-ah-TSAHR |
| הַמַּגֵּפָֽה׃ | hammaggēpâ | ha-ma-ɡay-FA |
Cross Reference
2 शमूएल 24:25
और दाऊद ने वहां यहोवा की एक वेदी बनवा कर होमबलि और मेलबलि चढ़ाए। और यहोवा ने देश के निमित्त बिनती सुन ली, तब वह व्याधि इस्राएल पर से दूर हो गई।
याकूब 5:16
इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के साम्हने अपने अपने पापों को मान लो; और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस से चंगे हो जाओ; धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है।
इब्रानियों 7:24
पर यह युगानुयुग रहता है; इस कारण उसका याजक पद अटल है।
1 तीमुथियुस 2:5
क्योंकि परमेश्वर एक ही है: और परमेश्वर और मनुष्यों के बीच में भी एक ही बिचवई है, अर्थात मसीह यीशु जो मनुष्य है।
1 थिस्सलुनीकियों 1:10
और उसके पुत्र के स्वर्ग पर से आने की बाट जोहते रहो जिसे उस ने मरे हुओं में से जिलाया, अर्थात यीशु की, जो हमें आने वाले प्रकोप से बचाता है॥
यूहन्ना 5:14
इन बातों के बाद वह यीशु को मन्दिर में मिला, तब उस ने उस से कहा, देख, तू तो चंगा हो गया है; फिर से पाप मत करना, ऐसा न हो कि इस से कोई भारी विपत्ति तुझ पर आ पड़े।
भजन संहिता 106:30
तब पीनहास ने उठ कर न्यायदण्ड दिया, जिस से मरी थम गई।
1 इतिहास 21:26
तब दाऊद ने वहां यहोवा की एक वेदी बनाईं और होमबलि और मेलबलि चढ़ा कर यहोवा से प्रार्थना की, और उसने होमबलि की वेदी पर स्वर्ग से आग गिरा कर उसकी सुन ली।
2 शमूएल 24:16
परन्तु जब दूत ने यरूशलेम का नाश करने को उस पर अपना हाथ बढ़ाया, तब यहोवा वह विपत्ति डालकर शोकित हुआ, और प्रजा के नाश करने वाले दूत से कहा, बस कर; अब अपना हाथ खींच। और यहोवा का दूत उस समय अरौना नाम एक यबूसी के खलिहान के पास था।
गिनती 25:8
और उस इस्त्राएली पुरूष के डेरे में जाने के बाद वह भी भीतर गया, और उस पुरूष और उस स्त्री दोनों के पेट में बरछी बेध दी। इस पर इस्त्राएलियों में जो मरी फैल गई थी वह थम गई।
गिनती 16:35
तब यहोवा के पास से आग निकली, और उन अढ़ाई सौ धूप चढ़ाने वालों को भस्म कर डाला॥
गिनती 16:18
सो उन्होंने अपना अपना धूपदान ले कर और उन में आग रखकर उन पर धूप डाला; और मूसा और हारून के साथ मिलापवाले तम्बू के द्वार पर खड़े हुए।