Numbers 13:6
यहूदा के गोत्र में से यपुन्ने का पुत्र कालेब;
Numbers 13:6 in Other Translations
King James Version (KJV)
Of the tribe of Judah, Caleb the son of Jephunneh.
American Standard Version (ASV)
Of the tribe of Judah, Caleb the son of Jephunneh.
Bible in Basic English (BBE)
Of the tribe of Judah, Caleb, the son of Jephunneh.
Darby English Bible (DBY)
for the tribe of Judah, Caleb the son of Jephunneh;
Webster's Bible (WBT)
Of the tribe of Judah, Caleb the son of Jephunneh.
World English Bible (WEB)
Of the tribe of Judah, Caleb the son of Jephunneh.
Young's Literal Translation (YLT)
For the tribe of Judah, Caleb son of Jephunneh.
| Of the tribe | לְמַטֵּ֣ה | lĕmaṭṭē | leh-ma-TAY |
| of Judah, | יְהוּדָ֔ה | yĕhûdâ | yeh-hoo-DA |
| Caleb | כָּלֵ֖ב | kālēb | ka-LAVE |
| the son | בֶּן | ben | ben |
| of Jephunneh. | יְפֻנֶּֽה׃ | yĕpunne | yeh-foo-NEH |
Cross Reference
गिनती 14:6
और नून का पुत्र यहोशू और यपुन्ने का पुत्र कालिब, जो देश के भेद लेने वालों में से थे, अपने अपने वस्त्र फाड़कर,
गिनती 34:19
और इन पुरूषों के नाम ये हैं; अर्थात यहूदागोत्री यपुन्ने का पुत्र कालेब,
गिनती 14:30
उस में से यपुन्ने के पुत्र कालिब और नून के पुत्र यहोशू को छोड़ कोई भी उस देश में न जाने पाएगा, जिसके विषय मैं ने शपथ खाई है कि तुम को उस में बसाऊंगा।
गिनती 13:30
पर कालेब ने मूसा के साम्हने प्रजा के लोगों को चुप कराने की मनसा से कहा, हम अभी चढ़ के उस देश को अपना कर लें; क्योंकि नि:सन्देह हम में ऐसा करने की शक्ति है।
1 इतिहास 4:15
और यपुन्ने के पुत्र कालेब के पुत्र एला और नाम, और एला के पुत्र कनज।
यहोशू 14:6
तब यहूदी यहोशू के पास गिलगाल में आए; और कनजी यपुन्ने के पुत्र कालेब ने उस से कहा, तू जानता होगा कि यहोवा ने कादेशबर्ने में परमेश्वर के जन मूसा से मेरे और तेरे विषय में क्या कहा था।
गिनती 26:65
क्योंकि यहोवा ने उनके विषय कहा था, कि वे निश्चय जंगल में मर जाएंगे, इसलिये यपुन्ने के पुत्र कालेब और नून के पुत्र यहोशू को छोड़, उन में से एक भी पुरूष नहीं बचा॥
गिनती 14:24
परन्तु इस कारण से कि मेरे दास कालिब के साथ और ही आत्मा है, और उसने पूरी रीति से मेरा अनुकरण किया है, मैं उसको उस देश में जिस में वह हो आया है पहुंचाऊंगा, और उसका वंश उस देश का अधिकारी होगा।
लूका 1:10
और धूप जलाने के समय लोगों की सारी मण्डली बाहर प्रार्थना कर रही थी।
न्यायियों 1:12
तब कालेब ने कहा, जो किर्यत्सेपेर को मार के ले ले उसे मैं अपनी बेटी अकसा को ब्याह दूंगा।
यहोशू 15:13
और यपुन्ने के पुत्र कालेब को उसने यहोवा की आज्ञा के अनुसार यहूदियों के बीच भाग दिया, अर्थात किर्यतर्बा जो हेब्रोन भी कहलाता है (वह अर्बा अनाक का पिता था)।
व्यवस्थाविवरण 31:7
तब मूसा ने यहोशू को बुलाकर सब इस्राएलियों के सम्मुख कहा, कि तू हियाव बान्ध और दृढ़ हो जा; क्योंकि इन लोगों के संग उस देश में जिसे यहोवा ने इनके पूर्वजों से शपथ खाकर देने को कहा था तू जाएगा; और तू इन को उसका अधिकारी कर देगा।
गिनती 27:15
मूसा ने यहोवा से कहा,
गिनती 14:38
परन्तु देश के भेद लेने वाले पुरूषों में से नून का पुत्र यहोशू और यपुन्ने का पुत्र कालिब दोनों जीवित रहे।