Matthew 13:3 in Hindi

Hindi Hindi Bible Matthew Matthew 13 Matthew 13:3

Matthew 13:3
और उस ने उन से दृष्टान्तों में बहुत सी बातें कही, कि देखो, एक बोने वाला बीज बोने निकला।

Matthew 13:2Matthew 13Matthew 13:4

Matthew 13:3 in Other Translations

King James Version (KJV)
And he spake many things unto them in parables, saying, Behold, a sower went forth to sow;

American Standard Version (ASV)
And he spake to them many things in parables, saying, Behold, the sower went forth to sow;

Bible in Basic English (BBE)
And he gave them teaching in the form of a story, saying, A man went out to put seed in the earth;

Darby English Bible (DBY)
And he spoke to them many things in parables, saying, Behold, the sower went out to sow:

World English Bible (WEB)
He spoke to them many things in parables, saying, "Behold, a farmer went out to sow.

Young's Literal Translation (YLT)
and he spake to them many things in similes, saying: `Lo, the sower went forth to sow,

And
καὶkaikay
he
spake
ἐλάλησενelalēsenay-LA-lay-sane
many
things
αὐτοῖςautoisaf-TOOS
unto
them
πολλὰpollapole-LA
in
ἐνenane
parables,
παραβολαῖςparabolaispa-ra-voh-LASE
saying,
λέγων,legōnLAY-gone
Behold,
Ἰδού,idouee-THOO

ἐξῆλθενexēlthenayks-ALE-thane
a
sower
hooh
went
forth
σπείρωνspeirōnSPEE-rone

τοῦtoutoo
to
sow;
σπείρεινspeireinSPEE-reen

Cross Reference

मरकुस 4:33
और वह उन्हें इस प्रकार के बहुत से दृष्टान्त दे देकर उन की समझ के अनुसार वचन सुनाता था।

मरकुस 4:13
फिर उस ने उन से कहा; क्या तुम यह दृष्टान्त नहीं समझते? तो फिर और सब दृष्टान्तों को क्योंकर समझोगे?

मरकुस 4:2
और वह उन्हें दृष्टान्तों में बहुत सी बातें सिखाने लगो, और अपने उपदेश में उन से कहा।

मत्ती 13:53
जब यीशु ये सब दृष्टान्त कह चुका, तो वहां से चला गया।

मत्ती 13:34
ये सब बातें यीशु ने दृष्टान्तों में लोगों से कहीं, और बिना दृष्टान्त वह उन से कुछ न कहता था।

मत्ती 13:10
और चेलों ने पास आकर उस से कहा, तू उन से दृष्टान्तों में क्यों बातें करता है?

मरकुस 12:1
फिर वह दृष्टान्त में उन से बातें करने लगा: कि किसी मनुष्य ने दाख की बारी लगाई, और उसके चारों ओर बाड़ा बान्धा, और रस का कुंड खोदा, और गुम्मट बनाया; और किसानों को उसका ठेका देकर पर देश चला गया।

मरकुस 12:12
तब उन्होंने उसे पकड़ना चाहा; क्योंकि समझ गए थे, कि उस ने हमारे विरोध में यह दृष्टान्त कहा है: पर वे लोगों से डरे; और उसे छोड़ कर चले गए॥

लूका 8:5
कि एक बोने वाला बीज बोने निकला: बोते हुए कुछ मार्ग के किनारे गिरा, और रौंदा गया, और आकाश के पक्षियों ने उसे चुग लिया।

लूका 8:10
तुम को परमेश्वर के राज्य के भेदोंकी समझ दी गई है, पर औरों को दृष्टान्तों में सुनाया जाता है, इसलिये कि वे देखते हुए भी न देखें, और सुनते हुए भी न समझें।

लूका 12:41
तब पतरस ने कहा, हे प्रभु, क्या यह दृष्टान्त तू हम ही से या सब से कहता है।

यूहन्ना 16:25
मैं ने ये बातें तुम से दृष्टान्तों में कही हैं, परन्तु वह समय आता है, कि मैं तुम से दृष्टान्तों में और फिर नहीं कहूंगा परन्तु खोलकर तुम्हें पिता के विषय में बताऊंगा।

मरकुस 3:23
और वह उन्हें पास बुलाकर, उन से दृष्टान्तों में कहने लगा; शैतान क्योंकर शैतान को निकाल सकता है?

मत्ती 24:32
अंजीर के पेड़ से यह दृष्टान्त सीखो: जब उस की डाली को मल हो जाती और पत्ते निकलने लगते हैं, तो तुम जान लेते हो, कि ग्रीष्म काल निकट है।

न्यायियों 9:8
किसी युग में वृक्ष किसी का अभिषेक करके अपने ऊपर राजा ठहराने को चले; तब उन्होंने जलपाई के वृक्ष से कहा, तू हम पर राज्य कर।

2 शमूएल 12:1
तब यहोवा ने दाऊद के पास नातान को भेजा, और वह उसके पास जा कर कहने लगा, एक नगर में दो मनुष्य रहते थे, जिन में से एक धनी और एक निर्धन था।

भजन संहिता 49:4
मैं नीतिवचन की ओर अपना कान लगाऊंगा, मैं वीणा बजाते हुए अपनी गुप्त बात प्रकाशित करूंगा॥

भजन संहिता 78:2
मैं अपना मूंह नीतिवचन कहने के लिये खोलूंगा; मैं प्राचीन काल की गुप्त बातें कहूंगा,

यशायाह 5:1
अब मैं अपने प्रिय के लिये और उसकी दाख की बारी के विषय में गीत गाऊंगा: एक अति उपजाऊ टीले पर मेरे प्रिय की एक दाख की बरी थी।

यहेजकेल 17:2
हे मनुष्य के सन्तान, इस्राएल के घराने से यह पहेली और दृष्टान्त कह; प्रभू यहोवा यों कहता है,

यहेजकेल 20:49
तब मैं ने कहा, हाय परमेश्वर यहोवा! लोग तो मेरे विषय में कहा करते हैं कि क्या वह दृष्टान्त ही का कहने वाला नहीं है?

यहेजकेल 24:3
और इस बलवई घराने से यह दृष्टान्त कह, प्रभु यहोवा कहता है, हण्डे को आग पर धर दो; उसे धरकर उस में पानी डाल दो;

मीका 2:4
उस समय यह अत्यन्त शोक का गीत दृष्टान्त की रीति पर गाया जाएगा: हम तो सर्वनाश हो गए; वह मेरे लोगों के भाग को बिगाड़ता है; हाय, वह उसे मुझ से कितनी दूर कर देता है! वह हमारे खेत बलवा करने वाले को दे देता है।

हबक्कूक 2:6
क्या वे सब उसका दृष्टान्त चला कर, और उस पर ताना मार कर न कहेंगे कि हाय उस पर जो पराया धल छीन छीनकर धनवान हो जाता है? कब तक? हाय उस पर जो अपना घर बन्धक की वस्तुओं से भर लेता है।

मत्ती 22:1
इस पर यीशु फिर उन से दृष्टान्तों में कहने लगा।

लूका 15:3
तब उस ने उन से यह दृष्टान्त कहा।