Lamentations 3:55
हे यहोवा, गहिरे गड़हे में से मैं ने तुझ से प्रार्थना की;
Lamentations 3:55 in Other Translations
King James Version (KJV)
I called upon thy name, O LORD, out of the low dungeon.
American Standard Version (ASV)
I called upon thy name, O Jehovah, out of the lowest dungeon.
Bible in Basic English (BBE)
I was making prayer to your name, O Lord, out of the lowest prison.
Darby English Bible (DBY)
I called upon thy name, Jehovah, out of the lowest pit.
World English Bible (WEB)
I called on your name, Yahweh, out of the lowest dungeon.
Young's Literal Translation (YLT)
I called Thy name, O Jehovah, from the lower pit.
| I called upon | קָרָ֤אתִי | qārāʾtî | ka-RA-tee |
| thy name, | שִׁמְךָ֙ | šimkā | sheem-HA |
| Lord, O | יְהוָ֔ה | yĕhwâ | yeh-VA |
| out of the low | מִבּ֖וֹר | mibbôr | MEE-bore |
| dungeon. | תַּחְתִּיּֽוֹת׃ | taḥtiyyôt | tahk-tee-yote |
Cross Reference
2 इतिहास 33:11
तब यहोवा ने उन पर अश्शूर के सेनापतियों से चढ़ाई कराई, और ये मनश्शे को नकेल डाल कर, और पीतल की बेडिय़ां जकड़ कर, उसे बाबेल को ले गए।
योना 2:2
मैं ने संकट में पड़े हुए यहोवा की दोहाई दी, और उसने मेरी सुन ली है; अधोलोक के उदर में से मैं चिल्ला उठा, और तू ने मेरी सुन ली।
यिर्मयाह 38:6
तब उन्होंने यिर्मयाह को ले कर राजपुत्र मल्किय्याह के उस गड़हे में जो पहरे के आंगन में था, रस्सियों से उतार कर डाल दिया। और उस गड़हे में पानी नहीं केवल दलदल था, और यिर्मयाह कीचड़ में धंस गया।
भजन संहिता 142:3
जब मेरी आत्मा मेरे भीतर से व्याकुल हो रही थी, तब तू मेरी दशा को जानता था! जिस रास्ते से मैं जाने वाला था, उसी में उन्होंने मेरे लिये फन्दा लगाया।
भजन संहिता 130:1
हे यहोवा, मैं ने गहिरे स्थानों में से तुझ को पुकारा है!
भजन संहिता 116:3
मृत्यु की रस्सियां मेरे चारोंओर थीं; मैं अधोलोक की सकेती में पड़ा था; मुझे संकट और शोक भोगना पड़ा।
भजन संहिता 69:13
परन्तु हे यहोवा, मेरी प्रार्थना तो तेरी प्रसन्नता के समय में हो रही है; हे परमेश्वर अपनी करूणा की बहुतायात से, और बचाने की अपनी सच्ची प्रतिज्ञा के अनुसार मेरी सुन ले।
भजन संहिता 40:1
मैं धीरज से यहोवा की बाट जोहता रहा; और उसने मेरी ओर झुककर मेरी दोहाई सुनी।
भजन संहिता 18:5
पाताल की रस्सियां मेरे चारो ओर थीं, और मृत्यु के फन्दे मुझ पर आए थे।
प्रेरितों के काम 16:24
उस ने ऐसी आज्ञा पाकर उन्हें भीतर की कोठरी में रखा और उन के पांव काठ में ठोक दिए।