Joshua 19:18 in Hindi

Hindi Hindi Bible Joshua Joshua 19 Joshua 19:18

Joshua 19:18
और उनका सिवाना यिज्रेल, कसुल्लोत, शूनेम

Joshua 19:17Joshua 19Joshua 19:19

Joshua 19:18 in Other Translations

King James Version (KJV)
And their border was toward Jezreel, and Chesulloth, and Shunem,

American Standard Version (ASV)
And their border was unto Jezreel, and Chesulloth, and Shunem,

Bible in Basic English (BBE)
And their limit was to Jezreel and Chesulloth and Shunem

Darby English Bible (DBY)
And their territory was toward Jizreel, and Chesulloth, and Shunem,

Webster's Bible (WBT)
And their border was towards Jezreel, and Chesulloth, and Shunem,

World English Bible (WEB)
Their border was to Jezreel, and Chesulloth, and Shunem,

Young's Literal Translation (YLT)
and their border is `at' Jezreel, and Chesulloth, and Shunem,

And
their
border
וַיְהִ֖יwayhîvai-HEE
was
גְּבוּלָ֑םgĕbûlāmɡeh-voo-LAHM
Jezreel,
toward
יִזְרְעֶ֥אלָהyizrĕʿeʾlâyeez-reh-EH-la
and
Chesulloth,
וְהַכְּסוּלֹ֖תwĕhakkĕsûlōtveh-ha-keh-soo-LOTE
and
Shunem,
וְשׁוּנֵֽם׃wĕšûnēmveh-shoo-NAME

Cross Reference

1 शमूएल 28:4
जब पलिश्ती इकट्ठे हुए और शूनेम में छावनी डाली, तो शाऊल ने सब इस्राएलियों को इकट्ठा किया, और उन्होंने गिलबो में छावनी डाली।

2 राजा 4:8
फिर एक दिन की बात है कि एलीशा शूनेम को गया, जहां एक कुलीन स्त्री थी, और उसने उसे रोटी खाने के लिये बिनती कर के विवश किया। और जब जब वह उधर से जाता, तब तब वह वहां रोटी खाने को उतरता था।

होशे 1:4
तब यहोवा ने उस से कहा, उसका नाम यिज्रैल रख; क्योंकि थोड़े ही काल में मैं येहू के घराने को यिज्रैल की हत्या का दण्ड दूंगा, और मैं इस्राएल के घराने के राज्य का अन्त कर दूंगा।

2 राजा 9:30
जब येहू यिज्रैल को आया, तब ईज़ेबेल यह सुन अपनी आंखों में सुर्मा लगा, अपना सिर संवार कर, खिड़की में से झांकने लगी।

2 राजा 9:15
परन्तु राजा योराम आप अपने घाव का जो अराम के राजा हजाएल से युद्ध करने के समय उसको अरामियों से लगे थे, उनका इलाज कराने के लिये यिज्रैल को लौठ गया था। ) तब येहू ने कहा, यदि तुम्हारा ऐसा मन हो, तो इस नगर में से कोई निकल कर यिज्रैल में सुनाने को न जाने पाए।

2 राजा 8:29
सो राजा योराम इसलिये लौट गया, कि यिज्रैल में उन घावों का इलाज कराए, जो उसको अरामियों के हाथ से उस समय लगे, जब वह हजाएल के साथ लड़ रहा था। और अहाब का पुत्र योराम तो यिज्रैल में रोगी रहा, इस कारण यहूदा के राजा यहोराम का पुत्र अहजयाह उसको देखने गया।

2 राजा 4:12
और उसने अपने सेवक गेहजी से कहा, उस शुनेमिन को बुला ले। उसके बुलाने से वह उसके साम्हने खड़ी हुई।

1 राजा 21:15
यह सुनते ही कि नाबोत पत्थरवाह करके मार डाला गया है, ईज़ेबेल ने अहाब से कहा, उठ कर यिज्रेली नाबोत की दाख की बारी को जिसे उसने तुझे रुपया ले कर देने से भी इनकार किया था अपने अधिकार में ले, क्योंकि नाबोत जीवित नहीं परन्तु वह मर गया है।

1 राजा 21:1
नाबोत नाम एक यिज्रेली की एक दाख की बारी शोमरोन के राजा अहाब के राजमन्दिर के पास यिज्रेल में थी।

1 राजा 2:21
उसने कहा, वह शूनेमिन अबीशग तेरे भाई अदोनिय्याह को ब्याह दी जाए।

1 राजा 2:17
उसने कहा, राजा सुलैमान तुझ से नाही न करेगा; इसलिये उस से कह, कि वह मुझे शूनेमिन अबीशग को ब्याह दे।

1 राजा 1:3
तब उन्होंने समस्त इस्राएली देश में सुन्दर कुंवारी ढूंढ़ते ढूंढ़ते अबीशग नाम एक शूनेमिन को पाया, और राजा के पास ले आए।