Job 6:27 in Hindi

Hindi Hindi Bible Job Job 6 Job 6:27

Job 6:27
तुम अनाथों पर चिट्ठी डालते, और अपने मित्र को बेचकर लाभ उठाने वाले हो।

Job 6:26Job 6Job 6:28

Job 6:27 in Other Translations

King James Version (KJV)
Yea, ye overwhelm the fatherless, and ye dig a pit for your friend.

American Standard Version (ASV)
Yea, ye would cast `lots' upon the fatherless, And make merchandise of your friend.

Bible in Basic English (BBE)
Truly, you are such as would give up the child of a dead man to his creditors, and would make a profit out of your friend.

Darby English Bible (DBY)
Yea, ye overwhelm the fatherless, and dig [a pit] for your friend.

Webster's Bible (WBT)
Yes, ye overwhelm the fatherless, and ye dig a pit for your friend.

World English Bible (WEB)
Yes, you would even cast lots for the fatherless, And make merchandise of your friend.

Young's Literal Translation (YLT)
Anger on the fatherless ye cause to fall, And are strange to your friend.

Yea,
אַףʾapaf
ye
overwhelm
עַלʿalal

יָת֥וֹםyātômya-TOME
the
fatherless,
תַּפִּ֑ילוּtappîlûta-PEE-loo
dig
ye
and
וְ֝תִכְר֗וּwĕtikrûVEH-teek-ROO
a
pit
for
עַֽלʿalal
your
friend.
רֵיעֲכֶֽם׃rêʿăkemray-uh-HEM

Cross Reference

2 पतरस 2:3
और वे लोभ के लिये बातें गढ़ कर तुम्हें अपने लाभ का कारण बनाएंगे, और जो दण्ड की आज्ञा उन पर पहिले से हो चुकी है, उसके आने में कुछ भी देर नहीं, और उन का विनाश ऊंघता नहीं।

याकूब 1:27
हमारे परमेश्वर और पिता के निकट शुद्ध और निर्मल भक्ति यह है, कि अनाथों और विधवाओं के क्लेश में उन की सुधि लें, और अपने आप को संसार से निष्कलंक रखें॥

नहूम 3:10
तौभी लोग उसको बंधुवाई में ले गए, और उसके नन्हें बच्चे सड़कों के सिरे पर पटक दिए गए; और उसके प्रतिष्ठित पुरूषों के लिये उन्होंने चिट्ठी डाली, और उसके सब रईस बेडिय़ों से जकड़े गए।

योएल 3:3
उन्होंने तो मेरी प्रजा पर चिट्ठी डाली, और एक लड़का वेश्या के बदले में दे दिया, और एक लड़की बेच कर दाखमधु पीया है॥

भजन संहिता 7:15
और जो खाई उसने बनाई थी उस में वह आप ही गिरा।

अय्यूब 24:9
कुछ लोग अनाथ बालक को माँ की छाती पर से छीन लेते हैं, और दीन लोगों से बन्धक लेते हैं।

अय्यूब 24:3
वे अनाथों का गदहा हांक ले जाते, और विधवा का बैल बन्धक कर रखते हैं।

अय्यूब 22:9
तू ने विधवाओं को छूछे हाथ लौटा दिया। और अनाथों की बाहें तोड़ डाली गईं।

मलाकी 3:5
तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊंगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी किरिया खाने वालों के विरुद्ध, और जो मजदूर की मजदूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अन्धेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभों के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूंगा, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है॥

यहेजकेल 22:7
तुझ में माता-पिता तुच्छ जाने गए हैं; तेरे बीच परदेशी पर अन्धेर किया गया; और अनाथ और विधवा तुझ में पीसी गई हैं।

यिर्मयाह 18:22
जब तू उन पर अचानक शत्रुदल चढ़ाए, तब उनके घरों से चिल्लाहट सुनाईं दे! क्योंकि उन्होंने मेरे लिये गड़हा खोदा और मेरे फंसाने को फन्दे लगाए हैं।

यिर्मयाह 18:20
क्या भलाई के बदले में बुराई का व्यवहार किया जाए? तू इस बात का स्मरण कर कि मैं उनकी भलाई के लिये तेरे साम्हने प्रार्थना करने को खड़ा हुआ जिस से तेरी जलजलाहट उन पर से उतर जाए, और अब उन्होंने मेरे प्राण लेने के लिये गड़हा खोदा है।

नीतिवचन 23:10
पुराने सिवानों को न बढ़ाना, और न अनाथों के खेत में घुसना;

भजन संहिता 82:3
कंगाल और अनाथों का न्याय चुकाओ, दीन दरिद्र का विचार धर्म से करो।

भजन संहिता 57:6
उन्होंने मेरे पैरों के लिये जाल लगाया है; मेरा प्राण ढला जाता है। उन्होंने मेरे आगे गड़हा खोदा, परन्तु आप ही उस में गिर पड़े॥

अय्यूब 31:21
वा यदि मैं ने फाटक में अपने सहायक देख कर अनाथों के मारने को अपना हाथ उठाया हो,

अय्यूब 31:17
वा मैं ने अपना टुकड़ा अकेला खाया हो, और उस में से अनाथ न खाने पाए हों,

अय्यूब 29:12
क्योंकि मैं दोहाई देने वाले दीन जन को, और असहाय अनाथ को भी छुड़ाता था।

निर्गमन 22:22
किसी विधवा वा अनाथ बालक को दु:ख न देना।