Isaiah 28:3
एप्रैमी मत वालों के घमण्ड का मुकुट पांव से लताड़ा जाएगा;
Isaiah 28:3 in Other Translations
King James Version (KJV)
The crown of pride, the drunkards of Ephraim, shall be trodden under feet:
American Standard Version (ASV)
The crown of pride of the drunkards of Ephraim shall be trodden under foot:
Bible in Basic English (BBE)
The crown of pride of those who are given up to wine in Ephraim will be crushed under foot;
Darby English Bible (DBY)
The crown of pride of the drunkards of Ephraim shall be trodden under feet;
World English Bible (WEB)
The crown of pride of the drunkards of Ephraim shall be trodden under foot:
Young's Literal Translation (YLT)
By feet trodden down is the proud crown of the drunkards of Ephraim,
| The crown | בְּרַגְלַ֖יִם | bĕraglayim | beh-rahɡ-LA-yeem |
| of pride, | תֵּֽרָמַ֑סְנָה | tērāmasnâ | tay-ra-MAHS-na |
| the drunkards | עֲטֶ֥רֶת | ʿăṭeret | uh-TEH-ret |
| Ephraim, of | גֵּא֖וּת | gēʾût | ɡay-OOT |
| shall be trodden | שִׁכּוֹרֵ֥י | šikkôrê | shee-koh-RAY |
| under feet: | אֶפְרָֽיִם׃ | ʾeprāyim | ef-RA-yeem |
Cross Reference
यशायाह 26:6
वह पांवों से, वरन दरिद्रों के पैरों से रौंदा जाएगा॥
2 राजा 9:33
तब उसने कहा, उसे नीचे गिरा दो। सो उन्होंने उसको नीचे गिरा दिया, और उसके लोहू के कुछ छींटे भीत पर और कुछ घोड़ों पर पड़े, और उन्होंने उसको पांव से लताड़ दिया।
यशायाह 25:10
क्योंकि इस पर्वत पर यहोवा का हाथ सर्वदा बना रहेगा और मोआब अपने ही स्थान में ऐसा लताड़ा जाएगा जैसा घूरे में पुआल लताड़ा जाता है।
यशायाह 28:1
घमण्ड के मुकुट पर हाय! जो एप्रैम के मतवालों का है, और उनकी भड़कीली सुन्दरता पर जो मुर्झानेवाला फूल है, जो अति उपजाऊ तराई के सिरे पर दाखमधु से मतवालों की है।
विलापगीत 1:15
यहोवा ने मेरे सब पराक्रमी पुरुषों को तुच्छ जाना; उसने नियत पर्व का प्रचार कर के लोगों को मेरे विरुद्ध बुलाया कि मेरे जवानों को पीस डालें; यहूदा की कुमारी कन्या को यहोवा ने मानो कोल्हू में पेरा है।
दानिय्येल 8:13
तब मैं ने एक पवित्र जन को बोलते सुना; फिर एक और पवित्र जन ने उस पहिले बोलने वाले अपराध के विषय में जो कुछ दर्शन देखा गया, वह कब तक फलता रहेगा; अर्थात पवित्र स्थान और सेना दोनों को रौंदा जाना कब तक होता रहेगा?
इब्रानियों 10:29
तो सोच लो कि वह कितने और भी भारी दण्ड के योग्य ठहरेगा, जिस ने परमेश्वर के पुत्र को पांवों से रौंदा, और वाचा के लोहू को जिस के द्वारा वह पवित्र ठहराया गया था, अपवित्र जाना है, और अनुग्रह की आत्मा का अपमान किया।
प्रकाशित वाक्य 11:2
और मन्दिर के बाहर का आंगन छोड़ दे; उस मत नाप, क्योंकि वह अन्यजातियों को दिया गया है, और वे पवित्र नगर को बयालीस महीने तक रौंदेंगी।