Amos 8:4
यह सुनो, तुम जो दरिद्रों को निगलना और देश के नम्र लोगों को नाश करना चाहते हो,
Amos 8:4 in Other Translations
King James Version (KJV)
Hear this, O ye that swallow up the needy, even to make the poor of the land to fail,
American Standard Version (ASV)
Hear this, O ye that would swallow up the needy, and cause the poor of the land to fail,
Bible in Basic English (BBE)
Give ear to this, you who are crushing the poor, and whose purpose is to put an end to those who are in need in the land,
Darby English Bible (DBY)
Hear this, ye that pant after the needy, even to cause to fail the poor of the land,
World English Bible (WEB)
Hear this, you who desire to swallow up the needy, And cause the poor of the land to fail,
Young's Literal Translation (YLT)
Hear this, ye who are swallowing up the needy, To cause to cease the poor of the land,
| Hear | שִׁמְעוּ | šimʿû | sheem-OO |
| this, | זֹ֕את | zōt | zote |
| swallow that ye O | הַשֹּׁאֲפִ֖ים | haššōʾăpîm | ha-shoh-uh-FEEM |
| up the needy, | אֶבְי֑וֹן | ʾebyôn | ev-YONE |
| poor the make to even | וְלַשְׁבִּ֖ית | wĕlašbît | veh-lahsh-BEET |
| of the land | עֲנִוֵּי | ʿăniwwê | uh-nee-WAY |
| to fail, | אָֽרֶץ׃ | ʾāreṣ | AH-rets |
Cross Reference
भजन संहिता 14:4
क्या किसी अनर्थकारी को कुछ भी ज्ञान नहीं रहता, जो मेरे लोगों को ऐसे खा जाते हैं जैसे रोटी, और परमेश्वर का नाम नहीं लेते?
नीतिवचन 30:14
एक पीढ़ी के लोग ऐसे हैं, जिनके दांत तलवार और उनकी दाढ़ें छुरियां हैं, जिन से वे दीन लोगों को पृथ्वी पर से, और दरिद्रों को मनुष्यों में से मिटा डालें॥
आमोस 5:11
तुम जो कंगालों को लताड़ा करते, और भेंट कहकर उस से अन्न हर लेते हो, इसलिये जो घर तुम ने गढ़े हुए पत्थरों के बनाए हैं, उन में रहने न पाओगे; और जो मनभावनी दाख की बारियां तुम ने लगाई हैं, उनका दाखमधु न पीने पाओगे।
याकूब 5:6
तुम ने धर्मी को दोषी ठहरा कर मार डाला; वह तुम्हारा साम्हना नहीं करता॥
मत्ती 23:13
हे कपटी शास्त्रियों और फरीसियों तुम पर हाय!
आमोस 7:16
इसलिये अब तू यहोवा का वचन सुन, तू कहता है कि इस्राएल के विरुद्ध भविष्यद्वाणी मत कर; और इसहाक के घराने के विरुद्ध बार बार वचन मत सुना।
आमोस 2:6
यहोवा यों कहता है, इस्राएल के तीन क्या, वरन चार अपराधों के कारण, मैं उसका दण्ड न छोडूंगा; क्योंकि उन्होंने निर्दोष को रूपये के लिये और दरिद्र को एक जोड़ी जूतियों के लिये बेच डाला है।
यिर्मयाह 28:15
और यिर्मयाह नबी ने हनन्याह नबी से यह भी कहा, हे हनन्याह, देख यहोवा ने तुझे नहीं भेजा, तू ने इन लोगों को झूठी आशा दिलाई है।
यिर्मयाह 5:21
हे मूर्ख और निर्बुद्धि लोगो, तुम जो आंखें रहते हुए नहीं देखते, जो कान रहते हुए नहीं सुनते, यह सुनो।
यशायाह 32:6
क्योंकि मूढ़ तो मूढ़ता ही की बातें बोलता और मन में अनर्थ ही गढ़ता रहता है कि वह बिन भक्ति के काम करे और यहोवा के विरुद्ध झूठ कहे, भूखे को भूखा ही रहने दे और प्यासे का जल रोक रखे।
यशायाह 28:14
इस कारण हे ठट्ठा करने वालो, यरूशलेमवासी प्रजा के हाकिमों, यहोवा का वचन सुनो!
यशायाह 1:10
हे सदोम के न्याइयों, यहोवा का वचन सुनो! हे अमोरा की प्रजा, हमारे परमेश्वर की शिक्षा पर कान लगा।
भजन संहिता 140:12
हे यहोवा, मुझे निश्चय है कि तू दीन जन का और दरिद्रों का न्याय चुकाएगा।
भजन संहिता 56:1
हे परमेश्वर, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मनुष्य मुझे निगलना चाहते हैं। वे दिन भर लड़कर मुझे सताते हैं।
भजन संहिता 12:5
दीन लोगों के लुट जाने, और दरिद्रों के कराहने के कारण, परमेश्वर कहता है, अब मैं उठूंगा, जिस पर वे फुंकारते हैं उसे मैं चैन विश्राम दूंगा।
1 राजा 22:19
मीकायाह ने कहा इस कारण तू यहोवा का यह वचन सुन! मुझे सिंहासन पर विराजमान यहोवा और उसके पास दाहिने बांयें खड़ी हुई स्वर्ग की समस्त सेना दिखाई दी है।