Psalm 78:33
तब उसने उनके दिनों को व्यर्थ श्रम में, और उनके वर्षों को घबराहट में कटवाया।
Psalm 78:33 in Other Translations
King James Version (KJV)
Therefore their days did he consume in vanity, and their years in trouble.
American Standard Version (ASV)
Therefore their days did he consume in vanity, And their years in terror.
Bible in Basic English (BBE)
So their days were wasted like a breath, and their years in trouble.
Darby English Bible (DBY)
And he consumed their days in vanity, and their years in terror.
Webster's Bible (WBT)
Therefore their days did he consume in vanity, and their years in trouble.
World English Bible (WEB)
Therefore he consumed their days in vanity, And their years in terror.
Young's Literal Translation (YLT)
And He consumeth in vanity their days, And their years in trouble.
| Therefore their days | וַיְכַל | waykal | vai-HAHL |
| did he consume | בַּהֶ֥בֶל | bahebel | ba-HEH-vel |
| vanity, in | יְמֵיהֶ֑ם | yĕmêhem | yeh-may-HEM |
| and their years | וּ֝שְׁנוֹתָ֗ם | ûšĕnôtām | OO-sheh-noh-TAHM |
| in trouble. | בַּבֶּהָלָֽה׃ | babbehālâ | ba-beh-ha-LA |
Cross Reference
Numbers 14:35
मैं यहोवा यह कह चुका हूं, कि इस बुरी मण्डली के लोग जो मेरे विरुद्ध इकट्ठे हुए हैं उसी जंगल में मर मिटेंगे; और नि:सन्देह ऐसा ही करूंगा भी।
Numbers 14:29
तुम्हारी लोथें इसी जंगल में पड़ी रहेंगी; और तुम सब में से बीस वर्ष की वा उससे अधिक अवस्था के जितने गिने गए थे, और मुझ पर बुड़बुड़ाते थे,
Numbers 26:64
परन्तु जिन इस्त्राएलियों को मूसा और हारून याजक ने सीनै के जंगल में गिना था, उन में से एक पुरूष इस समय के गिने हुओं में न था।
Ecclesiastes 12:13
सब कुछ सुना गया; अन्त की बात यह है कि परमेश्वर का भय मान और उसकी आज्ञाओं का पालन कर; क्योंकि मनुष्य का सम्पूर्ण कर्त्तव्य यही है।
Ecclesiastes 12:8
उपदेशक कहता है, सब व्यर्थ ही व्यर्थ; सब कुछ व्यर्थ है।
Ecclesiastes 1:13
और मैं ने अपना मन लगाया कि जो कुछ सूर्य के नीचे किया जाता है, उसका भेद बुद्धि से सोच सोचकर मालूम करूं; यह बड़े दु:ख का काम है जो परमेश्वर ने मनुष्यों के लिये ठहराया है कि वे उस में लगें।
Ecclesiastes 1:2
उपदेशक का यह वचन है, कि व्यर्थ ही व्यर्थ, व्यर्थ ही व्यर्थ! सब कुछ व्यर्थ है।
Psalm 90:7
क्योंकि हम तेरे क्रोध से नाश हुए हैं; और तेरी जलजलाहट से घबरा गए हैं।
Job 14:1
मनुष्य जो स्त्री से उत्पन्न होता है, वह थोड़े दिनों का और दुख से भरा रहता है।
Job 5:6
क्योंकि विपत्ति धूल से उत्पन्न नहीं होती, और न कष्ट भूमि में से उगता है;
Deuteronomy 2:14
और हमारे कादेशबर्ने को छोड़ने से ले कर जेरेद नदी के पार होने तक अड़तीस वर्ष बीत गए, उस बीच में यहोवा की शपथ के अनुसार उस पीढ़ी के सब योद्धा छावनी में से नाश हो गए।
Genesis 3:16
फिर स्त्री से उसने कहा, मैं तेरी पीड़ा और तेरे गर्भवती होने के दु:ख को बहुत बढ़ाऊंगा; तू पीड़ित हो कर बालक उत्पन्न करेगी; और तेरी लालसा तेरे पति की ओर होगी, और वह तुझ पर प्रभुता करेगा।