Psalm 68:20
वही हमारे लिये बचाने वाला ईश्वर ठहरा; यहोवा प्रभु मृत्यु से भी बचाता है॥
Psalm 68:20 in Other Translations
King James Version (KJV)
He that is our God is the God of salvation; and unto GOD the Lord belong the issues from death.
American Standard Version (ASV)
God is unto us a God of deliverances; And unto Jehovah the Lord belongeth escape from death.
Bible in Basic English (BBE)
Our God is for us a God of salvation; his are the ways out of death.
Darby English Bible (DBY)
Our ùGod is the ùGod of salvation; and with Jehovah, the Lord, are the goings forth [even] from death.
Webster's Bible (WBT)
Blessed be the Lord, who daily loadeth us with benefits, even the God of our salvation. Selah.
World English Bible (WEB)
God is to us a God of deliverance. To Yahweh, the Lord, belongs escape from death.
Young's Literal Translation (YLT)
God Himself `is' to us a God for deliverances, And Jehovah Lord hath the outgoings of death.
| He that is our God | הָ֤אֵ֣ל׀ | hāʾēl | HA-ALE |
| God the is | לָנוּ֮ | lānû | la-NOO |
| of salvation; | אֵ֤ל | ʾēl | ale |
| God unto and | לְֽמוֹשָׁ֫ע֥וֹת | lĕmôšāʿôt | leh-moh-SHA-OTE |
| the Lord | וְלֵיהוִ֥ה | wĕlêhwi | veh-lay-VEE |
| belong the issues | אֲדֹנָ֑י | ʾădōnāy | uh-doh-NAI |
| from death. | לַ֝מָּ֗וֶת | lammāwet | LA-MA-vet |
| תֹּֽצָאֽוֹת׃ | tōṣāʾôt | TOH-tsa-OTE |
Cross Reference
Deuteronomy 32:39
इसलिये अब तुम देख लो कि मैं ही वह हूं, और मेरे संग कोई देवता नहीं; मैं ही मार डालता, और मैं जिलाता भी हूं; मैं ही घायल करता, और मैं ही चंगा भी करता हूं; और मेरे हाथ से कोई नहीं छुड़ा सकता॥
Revelation 20:1
फिर मै ने एक स्वर्गदूत को स्वर्ग से उतरते देखा; जिस के हाथ में अथाह कुंड की कुंजी, और एक बड़ी जंजीर थी।
Revelation 1:18
मैं मर गया था, और अब देख; मैं युगानुयुग जीवता हूं; और मृत्यु और अधोलोक की कुंजियां मेरे ही पास हैं।
Hebrews 2:14
इसलिये जब कि लड़के मांस और लोहू के भागी हैं, तो वह आप भी उन के समान उन का सहभागी हो गया; ताकि मृत्यु के द्वारा उसे जिसे मृत्यु पर शक्ति मिली थी, अर्थात शैतान को निकम्मा कर दे।
John 11:25
यीशु ने उस से कहा, पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूं, जो कोई मुझ पर विश्वास करता है वह यदि मर भी जाए, तौभी जीएगा।
John 5:28
इस से अचम्भा मत करो, क्योंकि वह समय आता है, कि जितने कब्रों में हैं, उसका शब्द सुनकर निकलेंगे।
John 5:23
इसलिये कि सब लोग जैसे पिता का आदर करते हैं वैसे ही पुत्र का भी आदर करें: जो पुत्र का आदर नहीं करता, वह पिता का जिस ने उसे भेजा है, आदर नहीं करता।
John 5:21
क्योंकि जैसा पिता मरे हुओं को उठाता और जिलाता है, वैसा ही पुत्र भी जिन्हें चाहता है उन्हें जिलाता है।
John 4:22
तुम जिसे नहीं जानते, उसका भजन करते हो; और हम जिसे जानते हैं उसका भजन करते हैं; क्योंकि उद्धार यहूदियों में से है।
Hosea 1:7
परन्तु यहूदा के घराने पर मैं दया करूंगा, और उनका उद्धार करूंगा; उनका उद्धार मैं धनुष वा तलवार वा युद्ध वा घोड़ों वा सवारों के द्वारा नहीं, परन्तु उनके परमेश्वर यहोवा के द्वारा करूंगा॥
Isaiah 45:17
परन्तु इस्राएल यहोवा के द्वारा युग युग का उद्धार पाएगा; तुम युग युग वरन अनन्तकाल तक न तो कभी लज्जित और न कभी व्याकुल होगे॥
Isaiah 12:2
परमेश्वर मेरा उद्धार है, मैं भरोसा रखूंगा और न थरथराऊंगा; क्योंकि प्रभु यहोवा मेरा बल और मेरे भजन का विषय है, और वह मेरा उद्धारकर्ता हो गया है॥
Proverbs 4:23
सब से अधिक अपने मन की रक्षा कर; क्योंकि जीवन का मूल स्रोत वही है।
Psalm 118:17
मैं न मरूंगा वरन जीवित रहूंगा, और परमेश्वर के कामों का वर्णन करता रहूंगा।
Psalm 56:13
क्योंकि तू ने मुझ को मृत्यु से बचाया है; तू ने मेरे पैरों को भी फिसलने से बचाया है, ताकि मैं ईश्वर के साम्हने जीवतों के उजियाले में चलूं फिरूं?
1 Samuel 2:6
यहोवा मारता है और जिलाता भी है; वही अधोलोक में उतारता और उस से निकालता भी है॥