Base Word
יְהוֹחָנָן
Short DefinitionJehochanan, the name of eight Israelites
Long Definitiona priest during the high priesthood of Joiakim who returned with Zerubbabel
Derivationfrom H3068 and H2603; Jehovah-favored
International Phonetic Alphabetjɛ̆.ho.ħɔːˈn̪ɔːn̪
IPA modjɛ̆.ho̞w.χɑːˈnɑːn
Syllableyĕhôḥānān
Dictionyeh-hoh-haw-NAWN
Diction Modyeh-hoh-ha-NAHN
UsageJehohanan, Johanan
Part of speechn-pr-m

1 इतिहास 26:3
चौथा यतीएल, पांचवां एलाम, छठवां यहोहानान और सातवां एल्यहोएनै।

2 इतिहास 17:15
और उसके बाद प्रधान यहोहानान जिसके साथ दो लाख अस्सी हजार पुरुष थे।

2 इतिहास 23:1
सातवें वर्ष में यहोयादा ने हियाव बान्धकर यरोहाम के पुत्र अजर्याह, यहोहानान के पुत्र इश्माएल, ओबेद के पुत्र अजर्याह, अदायाह के पुत्र मासेयाह और जिक्री के पुत्र बलीशपात, इन शतपतियोंसे वाचा बान्धी।

2 इतिहास 28:12
तब एप्रैमियों के कितने मुख्य पुरुष अर्थात योहानान का पुत्र अजर्याह, मशिल्लेमोत का पुत्र बेरेक्याह, शल्लूम का पुत्र यहिजकिय्याह, और हदलै का पुत्र अमासा, लड़ाई से आने वालों का साम्हना कर के, उन से कहने लगे।

एज्रा 10:6
तब एज्रा परमेश्वर के भवन के साम्हने से उठा, और एल्याशीब के पुत्र योहानान की कोठरी में गया, और वहां पहुंच कर न तो रोटी खाई, न पानी पिया, क्योंकि वह बन्धुआई में से निकल आए हुओं के विश्वासघात के कारण शोक करता रहा।

एज्रा 10:28
और बेबै की सन्तान में से; यहोहानान, हनन्याह, जब्बै और अतलै।

नहेमायाह 6:18
क्योंकि वह आरह के पुत्र शकम्याह का दामाद था, और उसके पुत्र यहोहानान ने बेरेक्याह के पुत्र मशुल्लाम की बेटी की ब्याह लिया था; इस कारण बहुत से यहूदी उसका पक्ष करने की शपथ खाए हुए थे।

नहेमायाह 12:13
एज्रा का मशुल्लाम; अमर्याह का यहोहानान।

नहेमायाह 12:42
और मासेयाह, शमायाह, एलीआजर, उज्जी, यहोहानान, मल्किय्याह, एलाम, ओर एजेर (खड़े हुए थे) और गवैये जिनका मुखिया यिज्रह्याह था, वह ऊंचे स्वर से गाते बजाते रहे।

Occurences : 9

எபிரேய எழுத்துக்கள் Hebrew Letters in Tamilஎபிரேய உயிரெழுத்துக்கள் Hebrew Vowels in TamilHebrew Short Vowels in Tamil எபிரேய குறில் உயிரெழுத்துக்கள்Hebrew Long Vowels in Tamil எபிரேய நெடில் உயிரெழுத்துக்கள்