Base Word
אׇהֳלָה
Short DefinitionOholah, a symbolic name for Samaria
Long DefinitionSamaria as an adulteress with Assyria (metaphorically)
Derivationin form a feminine of H0168, but in fact for אׇהֳלָהּ; from H0168; her tent (i.e., idolatrous sanctuary)
International Phonetic Alphabetʔo.hŏˈlɔː
IPA modʔo.hoˈlɑː
Syllableʾohŏlâ
Dictionoh-hoh-LAW
Diction Modoh-hoh-LA
UsageAholah
Part of speechn-pr-f

यहेजकेल 23:4
उन लड़कियों में से बड़ी का नाम ओहोला और उसकी बहिन का नाम ओहोलीबा था। वे मेरी हो गईं, और उनके पुत्र पुत्रियां उत्पन्न हुई। उनके नामों में से ओहोला तो शोमरोन, और ओहेलीबा यरूशलेम है।

यहेजकेल 23:4
उन लड़कियों में से बड़ी का नाम ओहोला और उसकी बहिन का नाम ओहोलीबा था। वे मेरी हो गईं, और उनके पुत्र पुत्रियां उत्पन्न हुई। उनके नामों में से ओहोला तो शोमरोन, और ओहेलीबा यरूशलेम है।

यहेजकेल 23:5
ओहोला जब मेरी थी, तब ही व्यभिचारिणी हो कर अपने मित्रों पर मोहित होने लगी जो उसके पड़ोसी अश्शूरी थे।

यहेजकेल 23:36
यहोवा ने मुझ से कहा, हे मनुष्य के सन्तान, क्या तू ओहोला और ओहोलीबा का न्याय करेगा? तो फिर उनके घिनौने काम उन्हें जता दे।

यहेजकेल 23:44
क्योंकि वे उसके पास ऐसे गए जैसे लोग वेश्या के पास जाते हैं। वैसे ही वे ओहोला और ओहोलीबा नाम महापापिनी स्त्रियों के पास गए।

Occurences : 5

எபிரேய எழுத்துக்கள் Hebrew Letters in Tamilஎபிரேய உயிரெழுத்துக்கள் Hebrew Vowels in TamilHebrew Short Vowels in Tamil எபிரேய குறில் உயிரெழுத்துக்கள்Hebrew Long Vowels in Tamil எபிரேய நெடில் உயிரெழுத்துக்கள்