Psalm 37:5
अपने मार्ग की चिन्ता यहोवा पर छोड़; और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा।
Psalm 37:5 in Other Translations
King James Version (KJV)
Commit thy way unto the LORD; trust also in him; and he shall bring it to pass.
American Standard Version (ASV)
Commit thy way unto Jehovah; Trust also in him, and he will bring it to pass.
Bible in Basic English (BBE)
Put your life in the hands of the Lord; have faith in him and he will do it.
Darby English Bible (DBY)
Commit thy way unto Jehovah, and rely upon him: he will bring [it] to pass;
Webster's Bible (WBT)
Commit thy way to the LORD; trust also in him; and he will bring it to pass.
World English Bible (WEB)
Commit your way to Yahweh. Trust also in him, and he will do this:
Young's Literal Translation (YLT)
Roll on Jehovah thy way, And trust upon Him, and He worketh,
| Commit | גּ֣וֹל | gôl | ɡole |
| thy way | עַל | ʿal | al |
| unto | יְהוָ֣ה | yĕhwâ | yeh-VA |
| the Lord; | דַּרְכֶּ֑ךָ | darkekā | dahr-KEH-ha |
| trust | וּבְטַ֥ח | ûbĕṭaḥ | oo-veh-TAHK |
| in also | עָ֝לָ֗יו | ʿālāyw | AH-LAV |
| him; and he | וְה֣וּא | wĕhûʾ | veh-HOO |
| shall bring it to pass. | יַעֲשֶֽׂה׃ | yaʿăśe | ya-uh-SEH |
Cross Reference
नीतिवचन 16:3
अपने कामों को यहोवा पर डाल दे, इस से तेरी कल्पनाएं सिद्ध होंगी।
1 पतरस 5:7
और अपनी सारी चिन्ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उस को तुम्हारा ध्यान है।
भजन संहिता 55:22
अपना बोझ यहोवा पर डाल दे वह तुझे सम्भालेगा; वह धर्मी को कभी टलने न देगा॥
फिलिप्पियों 4:6
किसी भी बात की चिन्ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और बिनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख अपस्थित किए जाएं।
मत्ती 6:25
इसलिये मैं तुम से कहता हूं, कि अपने प्राण के लिये यह चिन्ता न करना कि हम क्या खाएंगे? और क्या पीएंगे? और न अपने शरीर के लिये कि क्या पहिनेंगे? क्या प्राण भोजन से, और शरीर वस्त्र से बढ़कर नहीं?
भजन संहिता 22:8
कि अपने को यहोवा के वश में कर दे वही उसको छुड़ाए, वह उसको उबारे क्योंकि वह उससे प्रसन्न है।
याकूब 4:15
इस के विपरीत तुम्हें यह कहना चाहिए, कि यदि प्रभु चाहे तो हम जीवित रहेंगे, और यह या वह काम भी करेंगे।
अय्यूब 22:28
जो बात तू ठाने वह तुझ से बन भी पड़ेगी, और तेरे मार्गों पर प्रकाश रहेगा।
सभोपदेशक 9:1
यह सब कुछ मैं ने मन लगाकर विचारा कि इन सब बातों का भेद पाऊं, कि किस प्रकार धर्मी और बुद्धिमान लोग और उनके काम परमेश्वर के हाथ में हैं; मनुष्य के आगे सब प्रकार की बातें हैं परन्तु वह नहीं जानता कि वह प्रेम है व बैर।
लूका 12:22
फिर उस ने अपने चेलों से कहा; इसलिये मैं तुम से कहता हूं, अपने प्राण की चिन्ता न करो, कि हम क्या खाएंगे; न अपने शरीर की कि क्या पहिनेंगे।
लूका 12:29
और तुम इस बात की खोज में न रहो, कि क्या खाएंगे और क्या पीएंगे, और न सन्देह करो।
विलापगीत 3:37
यदि यहोवा ने आज्ञा न दी हो, तब कौन है कि वचन कहे और वह पूरा हो जाए?