Psalm 119:61
मैं दुष्टों की रस्सियों बन्ध गया हूं, तौभी मैं तेरी व्यवस्था को नहीं भूला।
Psalm 119:61 in Other Translations
King James Version (KJV)
The bands of the wicked have robbed me: but I have not forgotten thy law.
American Standard Version (ASV)
The cords of the wicked have wrapped me round; `But' I have not forgotten thy law.
Bible in Basic English (BBE)
The cords of evil-doers are round me; but I have kept in mind your law.
Darby English Bible (DBY)
The bands of the wicked have wrapped me round: I have not forgotten thy law.
World English Bible (WEB)
The ropes of the wicked bind me, But I won't forget your law.
Young's Literal Translation (YLT)
Cords of the wicked have surrounded me, Thy law I have not forgotten.
| The bands | חֶבְלֵ֣י | ḥeblê | hev-LAY |
| of the wicked | רְשָׁעִ֣ים | rĕšāʿîm | reh-sha-EEM |
| have robbed | עִוְּדֻ֑נִי | ʿiwwĕdunî | ee-weh-DOO-nee |
| not have I but me: | תּֽ֝וֹרָתְךָ֗ | tôrotkā | TOH-rote-HA |
| forgotten | לֹ֣א | lōʾ | loh |
| thy law. | שָׁכָֽחְתִּי׃ | šākāḥĕttî | sha-HA-heh-tee |
Cross Reference
भजन संहिता 119:176
मैं खोई हुई भेड़ की नाईं भटका हूं; तू अपने दास को ढूंढ़ ले, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं को भूल नहीं गया॥
रोमियो 12:17
बुराई के बदले किसी से बुराई न करो; जो बातें सब लोगों के निकट भली हैं, उन की चिन्ता किया करो।
होशे 6:9
जैसे डाकुओं के दल किसी की घात में बैठते हैं, वैसे ही याजकों का दल शकेम के मार्ग में वध करता है, वरन उन्होंने महापाप भी किया है।
नीतिवचन 24:29
मत कह, कि जैसा उस ने मेरे साथ किया वैसा ही मैं भी उसके साथ करूंगा; और उस को उसके काम के अनुसार पलटा दूंगा॥
भजन संहिता 140:5
घमण्डियों ने मेरे लिये फन्दा और पासे लगाए, और पथ के किनारे जाल बिछाया है; उन्होंने मेरे लिये फन्दे लगा रखे हैं॥
भजन संहिता 119:95
दुष्ट मेरा नाश करने के लिये मेरी घात में लगे हैं; परन्तु मैं तेरी चितौनियों पर ध्यान करता हूं।
भजन संहिता 3:1
हे यहोवा मेरे सताने वाले कितने बढ़ गए हैं! वह जो मेरे विरूद्ध उठते हैं बहुत हैं।
अय्यूब 1:17
वह अभी यह कह ही रहा था, कि एक और भी आकर कहने लगा, कि कसदी लोग तीन गोल बान्धकर ऊंटों पर धावा कर के उन्हें ले गए, और तलवार से तेरे सेवकों को मार डाला; और मैं ही अकेला बचकर तुझे समाचार देने को आया हूँ।
1 शमूएल 30:3
इसलिये जब दाऊद अपने जनों समेत उस नगर में पहुंचा, तब नगर तो जला पड़ा था, और स्त्रियां और बेटे-बेटियां बन्धुआई में चली गई थीं।
1 शमूएल 26:9
दाऊद ने अबीशै से कहा, उसे नाश न कर; क्योंकि यहोवा के अभिषिक्त पर हाथ चला कर कौन निर्दोष ठहर सकता है।
1 शमूएल 24:9
और दाऊद ने शाऊल से कहा, जो मनुष्य कहते हैं, कि दाऊद तेरी हानि चाहता है उनकी तू क्योंसुनता है?