Psalm 116:7
हे मेरे प्राण तू अपने विश्राम स्थान में लौट आ; क्योंकि यहोवा ने तेरा उपकार किया है॥
Psalm 116:7 in Other Translations
King James Version (KJV)
Return unto thy rest, O my soul; for the LORD hath dealt bountifully with thee.
American Standard Version (ASV)
Return unto thy rest, O my soul; For Jehovah hath dealt bountifully with thee.
Bible in Basic English (BBE)
Come back to your rest, O my soul; for the Lord has given you your reward.
Darby English Bible (DBY)
Return unto thy rest, O my soul; for Jehovah hath dealt bountifully with thee.
World English Bible (WEB)
Return to your rest, my soul, For Yahweh has dealt bountifully with you.
Young's Literal Translation (YLT)
Turn back, O my soul, to thy rest, For Jehovah hath conferred benefits on thee.
| Return | שׁוּבִ֣י | šûbî | shoo-VEE |
| unto thy rest, | נַ֭פְשִׁי | napšî | NAHF-shee |
| O my soul; | לִמְנוּחָ֑יְכִי | limnûḥāyĕkî | leem-noo-HA-yeh-hee |
| for | כִּֽי | kî | kee |
| the Lord | יְ֝הוָ֗ה | yĕhwâ | YEH-VA |
| hath dealt bountifully | גָּמַ֥ל | gāmal | ɡa-MAHL |
| with | עָלָֽיְכִי׃ | ʿālāyĕkî | ah-LA-yeh-hee |
Cross Reference
भजन संहिता 13:6
मैं परमेश्वर के नाम का भजन गाऊंगा, क्योंकि उसने मेरी भलाई की है॥
यिर्मयाह 6:16
यहोवा यों भी कहता है, सड़कों पर खडे हो कर देखो, और पूछो कि प्राचीनकाल का अच्छा मार्ग कौन सा है, उसी में चलो, और तुम अपने अपने मन में चैन पाओगे। पर उन्होंने कहा, हम उस पर न चलेंगे।
भजन संहिता 95:11
इस कारण मैं ने क्रोध में आकर शपथ खाई कि ये मेरे विश्राम स्थान में कभी प्रवेश न करने पाएंगे॥
भजन संहिता 119:17
अपने दास का उपकार कर, कि मैं जीवित रहूं, और तेरे वचन पर चलता रहूं।
यिर्मयाह 30:10
इसलिये हे मेरे दास याकूब, तेरे लिये यहोवा की यह वाणी है, मत डर; हे इस्राएल, विस्मित न हो; क्योंकि मैं दूर देश से तुझे और तेरे वंश को बंधुआई के देश से छुड़ा ले आऊंगा। तब याकूब लौट कर, चैन और सुख से रहेगा, और कोई उसको डराने न पाएगा।
होशे 2:7
वह अपने यारों के पीछे चलने से भी न पाएगी; और उन्हें ढूंढ़ने से भी न पाएगी। तब वह कहेगी, मैं अपने पहिले पति के पास फिर जाऊंगी, क्योंकि मेरी पहिली दशा इस समय की दशा से अच्छी थी।
मत्ती 11:28
हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा।
इब्रानियों 4:8
और यदि यहोशू उन्हें विश्राम में प्रवेश कर लेता, तो उसके बाद दूसरे दिन की चर्चा न होती।