Proverbs 9:5
आओ, मेरी रोटी खाओ, और मेरे मसाला मिलाए हुए दाखमधु को पीओ।
Proverbs 9:5 in Other Translations
King James Version (KJV)
Come, eat of my bread, and drink of the wine which I have mingled.
American Standard Version (ASV)
Come, eat ye of my bread, And drink of the wine which I have mingled.
Bible in Basic English (BBE)
Come, take of my bread, and of my wine which is mixed.
Darby English Bible (DBY)
Come, eat ye of my bread, and drink of the wine that I have mingled.
World English Bible (WEB)
"Come, eat some of my bread, Drink some of the wine which I have mixed!
Young's Literal Translation (YLT)
`Come, eat of my bread, And drink of the wine I have mingled.
| Come, | לְ֭כוּ | lĕkû | LEH-hoo |
| eat | לַחֲמ֣וּ | laḥămû | la-huh-MOO |
| of my bread, | בְֽלַחֲמִ֑י | bĕlaḥămî | veh-la-huh-MEE |
| and drink | וּ֝שְׁת֗וּ | ûšĕtû | OO-sheh-TOO |
| wine the of | בְּיַ֣יִן | bĕyayin | beh-YA-yeen |
| which I have mingled. | מָסָֽכְתִּי׃ | māsākĕttî | ma-SA-heh-tee |
Cross Reference
यूहन्ना 6:27
नाशमान भोजन के लिये परिश्रम न करो, परन्तु उस भोजन के लिये जो अनन्त जीवन तक ठहरता है, जिसे मनुष्य का पुत्र तुम्हें देगा, क्योंकि पिता, अर्थात परमेश्वर ने उसी पर छाप कर दी है।
श्रेष्ठगीत 5:1
हे मेरी बहिन, हे मेरी दुल्हिन, मैं अपनी बारी में आया हूं, मैं ने अपना गन्धरस और बलसान चुन लिया; मैं ने मधु समेत छत्ता खा लिया, मैं ने दूध और दाखमधु भी लिया॥ हे मित्रों, तुम भी खाओ, हे प्यारों, पियो, मनमाना पियो!
यिर्मयाह 31:12
इसलिये वे सिय्योन की चोटी पर आकर जयजयकार करेंगे, और यहोवा से अनाज, नया दाखमधु, टटका तेल, भेड़-बकरियां और गाय-बैलों के बच्चे आदि उत्तम उत्तम दान पाने के लिये तांता बान्ध कर चलेंगे; और उनका प्राण सींची हुई बारी के समान होगा, और वे फिर कभी उदास न होंगे।
भजन संहिता 22:26
नम्र लोग भोजन करके तृप्त होंगे; जो यहोवा के खोजी हैं, वे उसकी स्तुति करेंगे। तुम्हारे प्राण सर्वदा जीवित रहें!
यूहन्ना 6:49
तुम्हारे बाप दादों ने जंगल में मन्ना खाया और मर गए।
मत्ती 26:26
उस ने उस से कहा, तू कह चुका: जब वे खा रहे थे, तो यीशु ने रोटी ली, और आशीष मांग कर तोड़ी, और चेलों को देकर कहा, लो, खाओ; यह मेरी देह है।
यशायाह 55:1
अहो सब प्यासे लोगो, पानी के पास आओ; और जिनके पास रूपया न हो, तुम भी आकर मोल लो और खाओ! दाखमधु और दूध बिन रूपए और बिना दाम ही आकर ले लो।
नीतिवचन 9:17
चोरी का पानी मीठा होता है, और लुके छिपे की रोटी अच्छी लगती है।
नीतिवचन 9:2
उस ने अपने पशु वध कर के, अपने दाखमधु में मसाला मिलाया है, और अपनी मेज़ लगाई है।
भजन संहिता 22:29
पृथ्वी के सब हृष्टपुष्ट लोग भोजन करके दण्डवत करेंगे; वह सब जितने मिट्टी में मिल जाते हैं और अपना अपना प्राण नहीं बचा सकते, वे सब उसी के साम्हने घुटने टेकेंगे।