Philippians 4:13
जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं।
Philippians 4:13 in Other Translations
King James Version (KJV)
I can do all things through Christ which strengtheneth me.
American Standard Version (ASV)
I can do all things in him that strengtheneth me.
Bible in Basic English (BBE)
I am able to do all things through him who gives me strength.
Darby English Bible (DBY)
I have strength for all things in him that gives me power.
World English Bible (WEB)
I can do all things through Christ, who strengthens me.
Young's Literal Translation (YLT)
For all things I have strength, in Christ's strengthening me;
| I can do | πάντα | panta | PAHN-ta |
| all things | ἰσχύω | ischyō | ee-SKYOO-oh |
| through | ἐν | en | ane |
| Christ | τῷ | tō | toh |
| which | ἐνδυναμοῦντί | endynamounti | ane-thyoo-na-MOON-TEE |
| strengtheneth | με | me | may |
| me. | Χριστῷ | christō | hree-STOH |
Cross Reference
यशायाह 41:10
मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं; मैं तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूंगा॥
2 कुरिन्थियों 12:9
और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी सामर्थ निर्बलता में सिद्ध होती है; इसलिये मैं बड़े आनन्द से अपनी निर्बलताओं पर घमण्ड करूंगा, कि मसीह की सामर्थ मुझ पर छाया करती रहे।
कुलुस्सियों 1:11
और उस की महिमा की शक्ति के अनुसार सब प्रकार की सामर्थ से बलवन्त होते जाओ, यहां तक कि आनन्द के साथ हर प्रकार से धीरज और सहनशीलता दिखा सको।
इफिसियों 6:10
निदान, प्रभु में और उस की शक्ति के प्रभाव में बलवन्त बनो।
यशायाह 40:29
वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है।
इफिसियों 3:16
कि वह अपनी महिमा के धन के अनुसार तुम्हें यह दान दे, कि तुम उसके आत्मा से अपने भीतरी मनुष्यत्व में सामर्थ पाकर बलवन्त होते जाओ।
2 कुरिन्थियों 3:4
हम मसीह के द्वारा परमेश्वर पर ऐसा ही भरोसा रखते हैं।
यूहन्ना 15:7
यदि तुम मुझ में बने रहो, और मेरी बातें तुम में बनी रहें तो जो चाहो मांगो और वह तुम्हारे लिये हो जाएगा।
यूहन्ना 15:4
तुम मुझ में बने रहो, और मैं तुम में: जैसे डाली यदि दाखलता में बनी न रहे, तो अपने आप से नहीं फल सकती, वैसे ही तुम भी यदि मुझ में बने न रहो तो नहीं फल सकते।
यशायाह 45:24
लोग मेरे विषय में कहेंगे, केवल यहोवा ही में धर्म और शक्ति है। उसी के पास लोग आएंगे। और जो उस से रूठे रहेंगे, उन्हें लज्जित होना पड़ेगा।