Lamentations 3:15
उसने मुझे कठिन दु:ख से भर दिया, और नागदौना पिलाकर तृप्त किया है।
Lamentations 3:15 in Other Translations
King James Version (KJV)
He hath filled me with bitterness, he hath made me drunken with wormwood.
American Standard Version (ASV)
He hath filled me with bitterness, he hath sated me with wormwood.
Bible in Basic English (BBE)
He has made my life nothing but pain, he has given me the bitter root in full measure.
Darby English Bible (DBY)
He hath sated me with bitterness, he hath made me drunk with wormwood.
World English Bible (WEB)
He has filled me with bitterness, he has sated me with wormwood.
Young's Literal Translation (YLT)
He hath filled me with bitter things, He hath filled me `with' wormwood.
| He hath filled | הִשְׂבִּיעַ֥נִי | hiśbîʿanî | hees-bee-AH-nee |
| me with bitterness, | בַמְּרוֹרִ֖ים | bammĕrôrîm | va-meh-roh-REEM |
| drunken me made hath he | הִרְוַ֥נִי | hirwanî | heer-VA-nee |
| with wormwood. | לַעֲנָֽה׃ | laʿănâ | la-uh-NA |
Cross Reference
यिर्मयाह 9:15
इस कारण, सेनाओं का यहोवा, इस्राएल का परमेश्वर यों कहता है, सुन, मैं अपनी इस प्रजा को कड़वी वस्तु खिलाऊंगा और विष पिलाऊंगा।
रूत 1:20
उसने उन से कहा, मुझे नाओमी न कहो, मुझे मारा कहो, क्योंकि सर्वशक्तिमान् ने मुझ को बड़ा दु:ख दिया है।
अय्यूब 9:18
वह मुझे सांस भी लेने नहीं देता है, और मुझे कड़वाहट से भरता है।
भजन संहिता 60:3
तू ने अपनी प्रजा को कठिन दु:ख भुगताया; तू ने हमें लड़खड़ा देने वाला दाखमधु पिलाया है॥
यशायाह 51:17
हे यरूशलेम जाग! जाग उठ! खड़ी हो जा, तू ने यहोवा के हाथ से उसकी जलजलाहट के कटोरे में से पिया है, तू ने कटोरे का लड़खड़ा देने वाला मद पूरा पूरा ही पी लिया है।
यिर्मयाह 23:15
इस कारण सेनाओं का यहोवा यरूशलेम के भविष्यद्वक्ताओं के विषय में यों कहता है, देख, मैं उन को कड़ुवी वस्तुएं खिलाऊंगा और विष पिलाऊंगा; क्योंकि उनके कारण सारे देश में भक्तिहीनता फैल गई है।
यिर्मयाह 25:15
इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने मुझ से यों कहा, मेरे हाथ से इस जलजलाहट के दाखमधु का कटोरा ले कर उन सब जातियों को पिला दे जिनके पास मैं तुझे भेजता हूँ।
यिर्मयाह 25:27
तब तू उन से यह कहना, सेनाओं का यहोवा जो इस्राएल का परमेश्वर है, यों कहता है, पीओ, और मतवाले हो और छाँट करो, गिर पड़ो और फिर कभी न उठो, क्योंकि यह उस तलवार के कारण से होगा जो मैं तुम्हारे बीच में चलाऊंगा।
विलापगीत 3:19
मेरा दु:ख और मारा मारा फिरना, मेरा नागदौने और-और विष का पीना स्मरण कर!