अय्यूब 6:21 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल अय्यूब अय्यूब 6 अय्यूब 6:21

Job 6:21
उसी प्रकार अब तुम भी कुछ न रहे; मेरी विपत्ति देखकर तुम डर गए हो।

Job 6:20Job 6Job 6:22

Job 6:21 in Other Translations

King James Version (KJV)
For now ye are nothing; ye see my casting down, and are afraid.

American Standard Version (ASV)
For now ye are nothing; Ye see a terror, and are afraid.

Bible in Basic English (BBE)
So have you now become to me; you see my sad condition and are in fear.

Darby English Bible (DBY)
So now ye are nothing; ye see a terrible object and are afraid.

Webster's Bible (WBT)
For now ye are nothing: ye see my casting down, and are afraid.

World English Bible (WEB)
For now you are nothing. You see a terror, and are afraid.

Young's Literal Translation (YLT)
Surely now ye have become the same! Ye see a downfall, and are afraid.

For
כִּֽיkee
now
עַ֭תָּהʿattâAH-ta
ye
are
הֱיִ֣יתֶםhĕyîtemhay-YEE-tem
nothing;
לֹ֑אlōʾloh
see
ye
תִּֽרְא֥וּtirĕʾûtee-reh-OO
my
casting
down,
חֲ֝תַ֗תḥătatHUH-TAHT
and
are
afraid.
וַתִּירָֽאוּ׃wattîrāʾûva-tee-ra-OO

Cross Reference

भजन संहिता 38:11
मेरे मित्र और मेरे संगी मेरी विपत्ति में अलग हो गए, और मेरे कुटुम्बी भी दूर जा खड़े हुए॥

प्रकाशित वाक्य 18:17
घड़ी ही भर में उसका ऐसा भारी धन नाश हो गया: और हर एक मांझी, और जलयात्री, और मल्लाह, और जितने समुद्र से कमाते हैं, सब दूर खड़े हुए।

प्रकाशित वाक्य 18:9
और पृथ्वी के राजा जिन्हों ने उसके साथ व्यभिचार, और सुख-विलास किया, जब उसके जलने का धुआं देखेंगे, तो उसके लिये रोएंगे, और छाती पीटेंगे।

2 तीमुथियुस 4:16
मेरे पहिले प्रत्युत्तर करने के समय में किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया, वरन सब ने मुझे छोड़ दिया था: भला हो, कि इस का उन को लेखा देना न पड़े।

मत्ती 26:56
परन्तु यह सब इसलिये हुआ है, कि भविष्यद्वक्ताओं के वचन के पूरे हों: तब सब चेले उसे छोड़कर भाग गए॥

मत्ती 26:31
तब यीशु ने उन से कहा; तुम सब आज ही रात को मेरे विषय में ठोकर खाओगे; क्योंकि लिखा है, कि मैं चरवाहे को मारूंगा; और झुण्ड की भेड़ें तित्तर बित्तर हो जाएंगी।

यिर्मयाह 51:9
हम बाबुल का इलाज करते तो थे, परन्तु वह चंगी नहीं हुई। सो आओ, हम उसको तजकर अपने अपने देश को चले जाएं; क्योंकि उस पर किए हुए न्याय का निर्णय आकाश वरन स्वर्ग तक भी पहुंच गया है।

यिर्मयाह 17:5
यहोवा यों कहता है, श्रापित है वह पुरुष जो मनुष्य पर भरोसा रखता है, और उसका सहारा लेता है, जिसका मन यहोवा से भटक जाता है।

यशायाह 2:22
सो तुम मनुष्य से परे रहो जिसकी श्वास उसके नथनों में है, क्योंकि उसका मूल्य है ही क्या?

नीतिवचन 19:7
जब निर्धन के सब भाई उस से बैर रखते हैं, तो निश्चय है कि उसके मित्र उस से दूर हो जाएं। वह बातें करते हुए उनका पीछा करता है, परन्तु उन को नहीं पाता।

भजन संहिता 62:9
सचमुच नीच लोग तो अस्थाई, और बड़े लोग मिथ्या ही हैं; तौल में वे हलके निकलते हैं; वे सब के सब सांस से भी हलके हैं।

अय्यूब 13:4
परन्तु तुम लोग झूठी बात के गढ़ने वाले हो; तुम सबके सब निकम्मे वैद्य हो।

अय्यूब 6:15
मेरे भाई नाले के समान विश्वासघाती हो गए हैं, वरन उन नालों के समान जिनकी धार सूख जाती है;

अय्यूब 2:11
जब तेमानी एलीपज, और शूही बिलदद, और नामाती सोपर, अय्यूब के इन तीन मित्रों ने इस सब विपत्ति का समाचार पाया जो उस पर पड़ी थीं, तब वे आपस में यह ठान कर कि हम अय्यूब के पास जा कर उसके संग विलाप करेंगे, और उसको शान्ति देंगे, अपने अपने यहां से उसके पास चले।