Index
Full Screen ?
 

यिर्मयाह 10:5

यिर्मयाह 10:5 हिंदी बाइबिल यिर्मयाह यिर्मयाह 10

यिर्मयाह 10:5
वे खरादकर ताड़ के पेड़ के समान गोल बनाईं जाती हैं, पर बोल नहीं सकतीं; उन्हें उठाए फिरना पड़ता है, क्योंकि वे चल नहीं सकतीं। उन से मत डरो, क्योंकि, न तो वे कुछ बुरा कर सकती हैं और न कुछ भला।

They
כְּתֹ֨מֶרkĕtōmerkeh-TOH-mer
are
upright
מִקְשָׁ֥הmiqšâmeek-SHA
tree,
palm
the
as
הֵ֙מָּה֙hēmmāhHAY-MA
but
speak
וְלֹ֣אwĕlōʾveh-LOH
not:
יְדַבֵּ֔רוּyĕdabbērûyeh-da-BAY-roo
needs
must
they
נָשׂ֥וֹאnāśôʾna-SOH
be
borne,
יִנָּשׂ֖וּאyinnāśûʾyee-na-SOO
because
כִּ֣יkee
they
cannot
לֹ֣אlōʾloh
go.
יִצְעָ֑דוּyiṣʿādûyeets-AH-doo
not
Be
אַלʾalal
afraid
תִּֽירְא֤וּtîrĕʾûtee-reh-OO
of
them;
for
מֵהֶם֙mēhemmay-HEM
they
cannot
כִּיkee
do
evil,
לֹ֣אlōʾloh
neither
יָרֵ֔עוּyārēʿûya-RAY-oo
also
וְגַםwĕgamveh-ɡAHM
is
it
in
הֵיטֵ֖יבhêṭêbhay-TAVE
them
to
do
good.
אֵ֥יןʾênane
אוֹתָֽם׃ʾôtāmoh-TAHM

Cross Reference

यशायाह 46:7
वे उसको कन्धे पर उठा कर लिए फिरते हैं, वे उसे उसके स्थान में रख देते और वह वहीं खड़ा रहता है; वह अपने स्थान से हट नहीं सकता; यदि कोई उसकी दोहाई भी दे, तौभी न वह सुन सकता है और न विपत्ति से उसका उद्धार कर सकता है॥

1 कुरिन्थियों 12:2
तुम जानते हो, कि जब तुम अन्यजाति थे, तो गूंगी मूरतों के पीछे जैसे चलाए जाते थे वैसे चलते थे।

यशायाह 41:23
भविष्य में जो कुछ घटेगा वह बताओ, तब हम मानेंगे कि तुम ईश्वर हो; भला वा बुरा; कुछ तो करो कि हम देख कर एक चकित हो जाएं।

हबक्कूक 2:19
हाय उस पर जो काठ से कहता है, जाग, वा अबोल पत्थर से, उठ! क्या वह सिखाएगा? देखो, वह सोने चान्दी में मढ़ा हुआ है, परन्तु उस में आत्मा नहीं है॥

यशायाह 46:1
बेल देवता झुक गया, नबो देवता नब गया है, उनकी प्रतिमाएं पशुओं वरन घरैलू पशुओं पर लदी हैं; जिन वस्तुओं को तुम उठाए फिरते थे, वे अब भारी बोझ हो गईं और थकित पशुओं पर लदी हैं।

प्रकाशित वाक्य 13:14
और उन चिन्हों के कारण जिन्हें उस पशु के साम्हने दिखाने का अधिकार उसे दिया गया था; वह पृथ्वी के रहने वालों को इस प्रकार भरमाता था, कि पृथ्वी के रहने वालों से कहता था, कि जिस पशु के तलवार लगी थी, वह जी गया है, उस की मूरत बनाओ।

1 कुरिन्थियों 8:4
सो मूरतों के साम्हने बलि की हुई वस्तुओं के खाने के विषय में हम जानते हैं, कि मूरत जगत में कोई वस्तु नहीं, और एक को छोड़ और कोई परमेश्वर नहीं।

यशायाह 45:20
हे अन्यजातियों में से बचे हुए लोगो, इकट्ठे हो कर आओ, एक संग मिलकर निकट आओ! वह जो अपनी लकड़ी की खोदी हुई मूरतें लिए फिरते हैं और ऐसे देवता से जिस से उद्धार नहीं हो सकता, प्रार्थना करते हैं, वे अज्ञान हैं।

यशायाह 44:9
जो मूरत खोदकर बनाते हैं, वे सब के सब व्यर्थ हैं और जिन वस्तुओं में वे आनन्द ढूंढते उन से कुछ लाभ न होगा; उसके साक्षी, न तो आप कुछ देखते और न कुछ जानते हैं, इसलिये उन को लज्जित होना पड़ेगा।

भजन संहिता 135:16
उनके मुंह तो रहता है, परन्तु वे बोल नहीं सकतीं, उनके आंखें तो रहती हैं, परन्तु वे देख नहीं सकतीं,

भजन संहिता 115:5
उनका मुंह तो रहता है परन्तु वे बोल नहीं सकती; उनके आंखें तो रहती हैं परन्तु वे देख नहीं सकतीं।

Chords Index for Keyboard Guitar