Ezekiel 36:9
और देखो, मैं तुम्हारे पक्ष में हूँ, और तुम्हारी ओर कृपादृष्टि करूंगा, और तुम जोते-बोए जाओगे;
Ezekiel 36:9 in Other Translations
King James Version (KJV)
For, behold, I am for you, and I will turn unto you, and ye shall be tilled and sown:
American Standard Version (ASV)
For, behold, I am for you, and I will turn into you, and ye shall be tilled and sown;
Bible in Basic English (BBE)
For truly I am for you, and I will be turned to you, and you will be ploughed and planted:
Darby English Bible (DBY)
For behold, I am for you, and I will turn unto you, and ye shall be tilled and sown.
World English Bible (WEB)
For, behold, I am for you, and I will turn into you, and you shall be tilled and sown;
Young's Literal Translation (YLT)
For, lo, I `am' for you, and have turned to you, And ye have been tilled and sown.
| For, | כִּ֖י | kî | kee |
| behold, | הִנְנִ֣י | hinnî | heen-NEE |
| I am for | אֲלֵיכֶ֑ם | ʾălêkem | uh-lay-HEM |
| turn will I and you, | וּפָנִ֣יתִי | ûpānîtî | oo-fa-NEE-tee |
| unto | אֲלֵיכֶ֔ם | ʾălêkem | uh-lay-HEM |
| tilled be shall ye and you, | וְנֶעֱבַדְתֶּ֖ם | wĕneʿĕbadtem | veh-neh-ay-vahd-TEM |
| and sown: | וְנִזְרַעְתֶּֽם׃ | wĕnizraʿtem | veh-neez-ra-TEM |
Cross Reference
भजन संहिता 46:11
सेनाओं का यहोवा हमारे संग है; याकूब का परमेश्वर हमारा ऊंचा गढ़ है॥
भजन संहिता 99:8
हे हमारे परमेश्वर यहोवा तू उनकी सुन लेता था; तू उनके कामों का पलटा तो लेता था तौभी उनके लिये क्षमा करने वाला ईश्वर था।
यहेजकेल 36:34
और तुम्हारा देश जो सब आने जाने वालों के साम्हने उजाड़ है, वह उजाड़ होने की सन्ती जोता बोया जाएगा।
होशे 2:21
और यहोवा की यह वाणी है कि उस समय मैं आकाश की सुन कर उसको उत्तर दूंगा, और वह पृथ्वी की सुन कर उसे उत्तर देगा;
योएल 3:18
और उस समय पहाड़ों से नया दाखमधु टपकने लगेगा, और टीलों से दूध बहने लगेगा, और यहूदा देश के सब नाले जल से भर जाएंगे; और यहोवा के भवन में से एक सोता फूट निकलेगा, जिस से शित्तीम का नाम नाला सींचा जाएगा॥
हाग्गै 2:19
क्या अब तक बीच खत्ते में है? अब तक दाखलता और अंजीर और अनार और जलपाई के वृक्ष नहीं फले, परन्तु आज के दिन से मैं तुम को आशीष देता रहूंगा॥
जकर्याह 8:12
क्योंकि अब शान्ति के समय की उपज अर्थात दाखलता फला करेंगी, पृथ्वी अपनी उपज उपजाया करेगी, और आकाश से ओस गिरा करेगी; क्योंकि मैं अपनी इस प्रजा के बचे हुओं को इन सब का अधिकारी कर दूंगा।
मलाकी 3:10
सारे दशमांश भण्डार में ले आओ कि मेरे भवन में भोजनवस्तु रहे; और सेनाओं का यहोवा यह कहता है, कि ऐसा कर के मुझे परखो कि मैं आकाश के झरोखे तुम्हारे लिये खोल कर तुम्हारे ऊपर अपरम्पार आशीष की वर्षा करता हूं कि नहीं।
रोमियो 8:31
सो हम इन बातों के विषय में क्या कहें? यदि परमेश्वर हमारी ओर है, तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है?