Index
Full Screen ?
 

यहेजकेल 23:30

Ezekiel 23:30 हिंदी बाइबिल यहेजकेल यहेजकेल 23

यहेजकेल 23:30
ये काम तुझ से इस कारण किए जाएंगे क्योंकि तू अन्यजातियों के पीछे व्यभिचारिणी की नाईं हो गई, और उनकी मूरतें पूज कर अशुद्ध हो गई है।

I
will
do
עָשֹׂ֥הʿāśōah-SOH
these
אֵ֖לֶּהʾēlleA-leh
whoring
a
gone
hast
thou
because
thee,
unto
things
לָ֑ךְlāklahk
after
בִּזְנוֹתֵךְ֙biznôtēkbeez-noh-take
the
heathen,
אַחֲרֵ֣יʾaḥărêah-huh-RAY
because
and
גוֹיִ֔םgôyimɡoh-YEEM

עַ֥לʿalal
thou
art
polluted
אֲשֶׁרʾăšeruh-SHER
with
their
idols.
נִטְמֵ֖אתniṭmētneet-MATE
בְּגִלּוּלֵיהֶֽם׃bĕgillûlêhembeh-ɡee-loo-lay-HEM

Cross Reference

यहेजकेल 6:9
और वे बचे हुए लोग, उन जातियों के बीच, जिन में वे बंधुए हो कर जाएंगे, मुझे स्मरण करेंगे; और यह भी कि हमारा व्यभिचारी हृदय यहोवा से कैसे हट गया है और व्यभिचारिणी की सी हमारी आंखें मूरतों पर कैसी लगी हैं जिस से यहोवा का मन टूटा है। इस रीति से उन बुराइयों के कारण, जो उन्होंने अपने सारे घिनौने काम कर के की हैं, वे अपनी दृष्टि में घिनौने ठहरेंगे।

भजन संहिता 106:35
वरन उन्हीं जातियों से हिलमिल गए और उनके व्यवहारों को सीख लिया;

यिर्मयाह 2:18
और अब तुझे मिस्र के मार्ग से क्या लाभ है कि तू सीहोर का जल पीए? अथवा अश्शूर के मार्ग से भी तुझे क्या लाभ कि तू महानद का जल पीए?

यिर्मयाह 16:11
तो तू इन लोगों से कहना, यहोवा की यह वाणी है, क्योंकि तुम्हारे पुरखा मुझे त्यागकर दूसरे देवताओं के पीछे चले, और उनकी उपासना कर के उन को दण्डवत की, और मुझ को त्याग दिया और मेरी व्यवस्था का पालन नहीं किया,

यिर्मयाह 22:8
और जाति जाति के लोग जब इस नगर के पास से निकलेंगे तब एक दूसरे से पूछेंगे, यहोवा ने इस बड़े नगर की ऐसी दशा क्यों की है?

यहेजकेल 23:7
सो उसने उन्हीं के साथ व्यभिचार किया जो सब के सब सवॉत्तम अश्शूरी थे; और जिस किसी पर वह मोहित हुई, उसी की मूरतों से वह अशुद्ध हुई।

यहेजकेल 23:12
वह अपने अश्शूरी पड़ोसियों पर मोहित होती थी, जो सब के सब अति सुन्दर वस्त्र पहिनने वाले और घोड़ों के सवार मनभावने, जवान अधिपति और और प्रकार के प्रधान थे।

Chords Index for Keyboard Guitar