Exodus 34:14
क्योंकि तुम्हें किसी दूसरे को ईश्वर करके दण्डवत करने की आज्ञा नहीं, क्योंकि यहोवा जिसका नाम जलनशील है, वह जल उठने वाला ईश्वर है ही,
Exodus 34:14 in Other Translations
King James Version (KJV)
For thou shalt worship no other god: for the LORD, whose name is Jealous, is a jealous God:
American Standard Version (ASV)
for thou shalt worship no other god: for Jehovah, whose name is Jealous, is a jealous God:
Bible in Basic English (BBE)
For you are to be worshippers of no other god: for the Lord is a God who will not give his honour to another.
Darby English Bible (DBY)
For thou shalt worship no other ùGod; for Jehovah -- Jealous is his name -- is a jealous ùGod;
Webster's Bible (WBT)
For thou shalt worship no other god: for the LORD, whose name is Jealous, is a jealous God:
World English Bible (WEB)
for you shall worship no other god: for Yahweh, whose name is Jealous, is a jealous God.
Young's Literal Translation (YLT)
for ye do not bow yourselves to another god -- for Jehovah, whose name `is' Zealous, is a zealous God.
| For | כִּ֛י | kî | kee |
| thou shalt worship | לֹ֥א | lōʾ | loh |
| no | תִֽשְׁתַּחֲוֶ֖ה | tišĕttaḥăwe | tee-sheh-ta-huh-VEH |
| other | לְאֵ֣ל | lĕʾēl | leh-ALE |
| god: | אַחֵ֑ר | ʾaḥēr | ah-HARE |
| for | כִּ֤י | kî | kee |
| Lord, the | יְהוָה֙ | yĕhwāh | yeh-VA |
| whose name | קַנָּ֣א | qannāʾ | ka-NA |
| is Jealous, | שְׁמ֔וֹ | šĕmô | sheh-MOH |
| is a jealous | אֵ֥ל | ʾēl | ale |
| God: | קַנָּ֖א | qannāʾ | ka-NA |
| הֽוּא׃ | hûʾ | hoo |
Cross Reference
नहूम 1:2
यहोवा जल उठने वाला और बदला लेने वाला ईश्वर है; यहोवा बदला लेने वाला और जलजलाहट करने वाला है; यहोवा अपने द्रोहियों से बदला लेता है, और अपने शत्रुओं का पाप नहीं भूलता।
व्यवस्थाविवरण 32:21
उन्होंने ऐसी वस्तु मानकर जो ईश्वर नहीं हैं, मुझ में जलन उत्पन्न की; और अपनी व्यर्थ वस्तुओं के द्वारा मुझे रिस दिलाई। इसलिये मैं भी उनके द्वारा जो मेरी प्रजा नहीं हैं उनके मन में जलन उत्पन्न करूंगा; और एक मूढ़ जाति के द्वारा उन्हें रिस दिलाऊंगा॥
व्यवस्थाविवरण 29:20
यहोवा उसका पाप क्षमा नहीं करेगा, वरन यहोवा के कोप और जलन का धुंआ उसको छा लेगा, और जितने शाप इस पुस्तक में लिखें हैं वे सब उस पर आ पड़ेंगे, और यहोवा उसका नाम धरती पर से मिटा देगा।
व्यवस्थाविवरण 6:15
क्योंकि तेरा परमेश्वर यहोवा जो तेरे बीच में है वह जल उठने वाला ईश्वर है; कहीं ऐसा न हो कि तेरे परमेश्वर यहोवा का कोप तुझ पर भड़के, और वह तुझ को पृथ्वी पर से नष्ट कर डाले॥
व्यवस्थाविवरण 4:24
क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा भस्म करने वाली आग है; वह जल उठने वाला परमेश्वर है॥
निर्गमन 20:3
तू मुझे छोड़ दूसरों को ईश्वर करके न मानना॥
1 कुरिन्थियों 10:22
क्या हम प्रभु को रिस दिलाते हैं ?क्या हम उस से शक्तिमान हैं?
मत्ती 4:10
तब यीशु ने उस से कहा; हे शैतान दूर हो जा, क्योंकि लिखा है, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर को प्रणाम कर, और केवल उसी की उपासना कर।
यशायाह 57:15
क्योंकि जो महान और उत्तम और सदैव स्थिर रहता, और जिसका नाम पवित्र है, वह यों कहता है, मैं ऊंचे पर और पवित्र स्थान में निवास करता हूं, और उसके संग भी रहता हूं, जो खेदित और नम्र हैं, कि, नम्र लोगों के हृदय और खेदित लोगों के मन को हषिर्त करूं।
यहोशू 24:19
यहोशू ने लोगों से कहा, तुम से यहोवा की सेवा नहीं हो सकती; क्योंकि वह पवित्र परमेश्वर है; वह जलन रखनेवाला ईश्वर है; वह तुम्हारे अपराध और पाप क्षमा न करेगा।
व्यवस्थाविवरण 32:16
उन्होंने पराए देवताओं को मानकर उस में जलन उपजाई; और घृणित कर्म करके उसको रिस दिलाई॥
व्यवस्थाविवरण 5:24
और तुम कहने लगे, कि हमारे परमेश्वर यहोवा ने हम को अपना तेज और महिमा दिखाई है, और हम ने उसका शब्द आग के बीच में से आते हुए सुना; आज हम ने देख लिया कि यद्यपि परमेश्वर मनुष्य से बातें करता है तौभी मनुष्य जीवित रहता है।
व्यवस्थाविवरण 5:7
मुझे छोड़ दूसरों को परमेश्वर करके न मानना॥
निर्गमन 34:5
तब यहोवा ने बादल में उतर के उसके संग वहां खड़ा हो कर यहोवा नाम का प्रचार किया।
निर्गमन 33:19
उसने कहा, मैं तेरे सम्मुख हो कर चलते हुए तुझे अपनी सारी भलाई दिखाऊंगा, और तेरे सम्मुख यहोवा नाम का प्रचार करूंगा, और जिस पर मैं अनुग्रह करना चाहूं उसी पर अनुग्रह करूंगा, और जिस पर दया करना चांहू उसी पर दया करूंगा।
यशायाह 9:6
क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है; और प्रभुता उसके कांधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत, युक्ति करने वाला, पराक्रमी परमेश्वर, अनन्तकाल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा।