इफिसियों 5:16 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल इफिसियों इफिसियों 5 इफिसियों 5:16

Ephesians 5:16
और अवसर को बहुमोल समझो, क्योंकि दिन बुरे हैं।

Ephesians 5:15Ephesians 5Ephesians 5:17

Ephesians 5:16 in Other Translations

King James Version (KJV)
Redeeming the time, because the days are evil.

American Standard Version (ASV)
redeeming the time, because the days are evil.

Bible in Basic English (BBE)
Making good use of the time, because the days are evil.

Darby English Bible (DBY)
redeeming the time, because the days are evil.

World English Bible (WEB)
redeeming the time, because the days are evil.

Young's Literal Translation (YLT)
redeeming the time, because the days are evil;

Redeeming
ἐξαγοραζόμενοιexagorazomenoiayks-ah-goh-ra-ZOH-may-noo
the
τὸνtontone
time,
καιρόνkaironkay-RONE
because
ὅτιhotiOH-tee
the
αἱhaiay
days
ἡμέραιhēmeraiay-MAY-ray
are
πονηραίponēraipoh-nay-RAY
evil.
εἰσινeisinees-een

Cross Reference

कुलुस्सियों 4:5
अवसर को बहुमूल्य समझ कर बाहर वालों के साथ बुद्धिमानी से बर्ताव करो।

आमोस 5:13
इस कारण जो बुद्धिमान् हो, वह ऐसे समय चुपका रहे, क्योंकि समय बुरा है॥

सभोपदेशक 12:1
अपनी जवानी के दिनों में अपने सृजनहार को स्मरण रख, इस से पहिले कि विपत्ति के दिन और वे वर्ष आएं, जिन में तू कहे कि मेरा मन इन में नहीं लगाता।

इफिसियों 6:13
इसलिये परमेश्वर के सारे हथियार बान्ध लो, कि तुम बुरे दिन में साम्हना कर सको, और सब कुछ पूरा करके स्थिर रह सको।

गलातियों 6:10
इसलिये जहां तक अवसर मिले हम सब के साथ भलाई करें; विशेष करके विश्वासी भाइयों के साथ॥

सभोपदेशक 9:10
जो काम तुझे मिले उसे अपनी शक्ति भर करना, क्योंकि अधोलोक में जहां तू जाने वाला है, न काम न युक्ति न ज्ञान और न बुद्धि है॥

गलातियों 1:4
उसी ने अपने आप को हमारे पापों के लिये दे दिया, ताकि हमारे परमेश्वर और पिता की इच्छा के अनुसार हमें इस वर्तमान बुरे संसार से छुड़ाए।

रोमियो 13:11
और समय को पहिचान कर ऐसा ही करो, इसलिये कि अब तुम्हारे लिये नींद से जाग उठने की घड़ी आ पहुंची है, क्योंकि जिस समय हम ने विश्वास किया था, उस समय के विचार से अब हमारा उद्धार निकट है।

यूहन्ना 12:35
यह मनुष्य का पुत्र कौन है? यीशु ने उन से कहा, ज्योति अब थोड़ी देर तक तुम्हारे बीच में है, जब तक ज्योति तुम्हारे साथ है तब तक चले चलो; ऐसा न हो कि अन्धकार तुम्हें आ घेरे; जो अन्धकार में चलता है वह नहीं जानता कि किधर जाता है।

भजन संहिता 37:19
विपत्ति के समय, उनकी आशा न टूटेगी और न वे लज्जित होंगे, और अकाल के दिनों में वे तृप्त रहेंगे॥

सभोपदेशक 11:2
सात वरन आठ जनों को भी भाग दे, क्योंकि तू नहीं जानता कि पृथ्वी पर क्या विपत्ति आ पकेगी।

इफिसियों 6:15
और पांवों में मेल के सुसमाचार की तैयारी के जूते पहिन कर।

1 कुरिन्थियों 7:29
हे भाइयो, मैं यह कहता हूं, कि समय कम किया गया है, इसलिये चाहिए कि जिन के पत्नी हों, वे ऐसे हों मानो उन के पत्नी नहीं।

1 कुरिन्थियों 7:26
सो मेरी समझ में यह अच्छा है, कि आजकल क्लेश के कारण मनुष्य जैसा है, वैसा ही रहे।

प्रेरितों के काम 11:28
उन में से अगबुस नाम एक ने खड़े होकर आत्मा की प्रेरणा से यह बताया, कि सारे जगत में बड़ा अकाल पकेगा, और वह अकाल क्लौदियुस के समय में पड़ा।