Deuteronomy 33:14
और सूर्य के पकाए हुए अनमोल फल, और जो अनमोल पदार्थ चंद्रमा के उगाए उगते हैं,
Deuteronomy 33:14 in Other Translations
King James Version (KJV)
And for the precious fruits brought forth by the sun, and for the precious things put forth by the moon,
American Standard Version (ASV)
And for the precious things of the fruits of the sun, And for the precious things of the growth of the moons,
Bible in Basic English (BBE)
And the good things of the fruits of the sun, and the good things of the growth of the moons,
Darby English Bible (DBY)
And by the precious fruits of the sun, And by the precious things put forth by the months,
Webster's Bible (WBT)
And for the precious fruits brought forth by the sun, and for the precious things put forth by the moon,
World English Bible (WEB)
For the precious things of the fruits of the sun, For the precious things of the growth of the moons,
Young's Literal Translation (YLT)
And by precious things -- fruits of the sun, And by precious things -- cast forth by the moons,
| And for the precious | וּמִמֶּ֖גֶד | ûmimmeged | oo-mee-MEH-ɡed |
| fruits | תְּבוּאֹ֣ת | tĕbûʾōt | teh-voo-OTE |
| sun, the by forth brought | שָׁ֑מֶשׁ | šāmeš | SHA-mesh |
| things precious the for and | וּמִמֶּ֖גֶד | ûmimmeged | oo-mee-MEH-ɡed |
| put forth | גֶּ֥רֶשׁ | gereš | ɡEH-resh |
| by the moon, | יְרָחִֽים׃ | yĕrāḥîm | yeh-ra-HEEM |
Cross Reference
लैव्यवस्था 26:4
तो मैं तुम्हारे लिये समय समय पर मेंह बरसाऊंगा, तथा भूमि अपनी उपज उपजाएगी, और मैदान के वृक्ष अपने अपने फल दिया करेंगे;
1 तीमुथियुस 6:17
इस संसार के धनवानों को आज्ञा दे, कि वे अभिमानी न हों और चंचल धन पर आशा न रखें, परन्तु परमेश्वर पर जो हमारे सुख के लिये सब कुछ बहुतायत से देता है।
प्रेरितों के काम 14:17
तौभी उस ने अपने आप को बे-गवाह न छोड़ा; किन्तु वह भलाई करता रहा, और आकाश से वर्षा और फलवन्त ऋतु देकर, तुम्हारे मन को भोजन और आनन्द से भरता रहा।
मत्ती 5:45
जिस से तुम अपने स्वर्गीय पिता की सन्तान ठहरोगे क्योंकि वह भलों और बुरों दोनो पर अपना सूर्य उदय करता है, और धमिर्यों और अधमिर्यों दोनों पर मेंह बरसाता है।
मलाकी 4:2
परन्तु तुम्हारे लिये जो मेरे नाम का भय मानते हो, धर्म का सूर्य उदय होगा, और उसकी किरणों के द्वारा तुम चंगे हो जाओगे; और तुम निकल कर पाले हुए बछड़ों की नाईं कूदोगे और फांदोगे।
भजन संहिता 104:19
उसने नियत समयों के लिये चन्द्रमा को बनाया है; सूर्य अपने अस्त होने का समय जानता है।
भजन संहिता 84:11
क्योंकि यहोवा परमेश्वर सूर्य और ढाल है; यहोवा अनुग्रह करेगा, और महिमा देगा; और जो लोग खरी चाल चलते हैं; उन से वह कोई अच्छा पदार्थ रख न छोड़ेगा।
भजन संहिता 74:16
दिन तेरा है रात भी तेरी है; सूर्य और चन्द्रमा को तू ने स्थिर किया है।
भजन संहिता 65:9
तू भूमि की सुधि लेकर उसको सींचता हैं, तू उसको बहुत फलदायक करता है; परमेश्वर की नहर जल से भरी रहती है; तू पृथ्वी को तैयार करके मनुष्यों के लिये अन्न को तैयार करता है।
भजन संहिता 8:3
जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तरागण को जो तू ने नियुक्त किए हैं, देखता हूं;
2 शमूएल 23:4
वह मानो भोर का प्रकाश होगा जब सूर्य निकलता है, ऐसा भोर जिस में बादल न हों, जैसा वर्षा के बाद निर्मल प्रकाश के कारण भूमि से हरी हरी घास उगती है।
व्यवस्थाविवरण 28:8
तेरे खत्तों पर और जितने कामों में तू हाथ लगाएगा उन सभों पर यहोवा आशीष देगा; इसलिये जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में वह तुझे आशीष देगा।
प्रकाशित वाक्य 22:2
और नदी के इस पार; और उस पार, जीवन का पेड़ था: उस में बारह प्रकार के फल लगते थे, और वह हर महीने फलता था; और उस पेड़ के पत्तों से जाति जाति के लोग चंगे होते थे।