Proverbs 31:31
उसके हाथों के परिश्रम का फल उसे दो, और उसके कार्यों से सभा में उसकी प्रशंसा होगी॥
Proverbs 31:31 in Other Translations
King James Version (KJV)
Give her of the fruit of her hands; and let her own works praise her in the gates.
American Standard Version (ASV)
Give her of the fruit of her hands; And let her works praise her in the gates.
Bible in Basic English (BBE)
Give her credit for what her hands have made: let her be praised by her works in the public place.
Darby English Bible (DBY)
Give her of the fruit of her hands, and let her own works praise her in the gates.
World English Bible (WEB)
Give her of the fruit of her hands! Let her works praise her in the gates!
Young's Literal Translation (YLT)
Give ye to her of the fruit of her hands, And her works do praise her in the gates!
| Give | תְּנוּ | tĕnû | teh-NOO |
| her of the fruit | לָ֭הּ | lāh | la |
| hands; her of | מִפְּרִ֣י | mippĕrî | mee-peh-REE |
| works own her let and | יָדֶ֑יהָ | yādêhā | ya-DAY-ha |
| praise | וִֽיהַלְל֖וּהָ | wîhallûhā | vee-hahl-LOO-ha |
| her in the gates. | בַשְּׁעָרִ֣ים | baššĕʿārîm | va-sheh-ah-REEM |
| מַעֲשֶֽׂיהָ׃ | maʿăśêhā | ma-uh-SAY-ha |
Cross Reference
भजन संहिता 128:2
तू अपनी कमाई को निश्चय खाने पाएगा; तू धन्य होगा, और तेरा भला ही होगा॥
इब्रानियों 6:10
क्योंकि परमेश्वर अन्यायी नहीं, कि तुम्हारे काम, और उस प्रेम को भूल जाए, जो तुम ने उसके नाम के लिये इस रीति से दिखाया, कि पवित्र लोगों की सेवा की, और कर भी रहे हो।
1 तीमुथियुस 5:25
वैसे ही कितने भले काम भी प्रगट होते हैं, और जो ऐसे नहीं होते, वे भी छिप नहीं सकते॥
फिलिप्पियों 4:17
यह नहीं कि मैं दान चाहता हूं परन्तु मैं ऐसा फल चाहता हूं, जो तुम्हारे लाभ के लिये बढ़ता जाए।
रोमियो 16:12
त्रूफैना और त्रूफोसा को जो प्रभु में परिश्रम करती हैं, नमस्कार। प्रिया परसिस को जिस ने प्रभु में बहुत परिश्रम किया, नमस्कार।
रोमियो 16:6
मरियम को जिस ने तुम्हारे लिये बहुत परिश्रम किया, नमस्कार।
रोमियो 16:1
मैं तुम से फीबे की, जो हमारी बहिन और किंख्रिया की कलीसिया की सेविका है, बिनती करता हूं।
रोमियो 6:21
सो जिन बातों से अब तुम लज्ज़ित होते हो, उन से उस समय तुम क्या फल पाते थे?
प्रेरितों के काम 9:39
तब पतरस उठकर उन के साथ हो लिया, और जब पहुंच गया, तो वे उसे उस अटारी पर ले गए; और सब विधवाएं रोती हुई उसके पास आ खड़ी हुई: और जो कुरते और कपड़े दोरकास ने उन के साथ रहते हुए बनाए थे, दिखाने लगीं।
मरकुस 14:7
कंगाल तुम्हारे साथ सदा रहते हैं: और तुम जब चाहो तब उन से भलाई कर सकते हो; पर मैं तुम्हारे साथ सदा न रहूंगा।
मत्ती 7:20
सो उन के फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे।
मत्ती 7:16
उन के फलों से तुम उन्हें पहचान लोग क्या झाडिय़ों से अंगूर, वा ऊंटकटारों से अंजीर तोड़ते हैं?
नीतिवचन 31:16
वह किसी खेत के विषय में सोच विचार करती है और उसे मोल ले लेती है; और अपने परिश्रम के फल से दाख की बारी लगाती है।
नीतिवचन 11:30
धर्मी का प्रतिफल जीवन का वृक्ष होता है, और बुद्धिमान मनुष्य लोगों के मन को मोह लेता है।
प्रकाशित वाक्य 14:13
और मैं ने स्वर्ग से यह शब्द सुना, कि लिख; जो मुरदे प्रभु में मरते हैं, वे अब से धन्य हैं, आत्मा कहता है, हां क्योंकि वे अपने परिश्र्मों से विश्राम पाएंगे, और उन के कार्य उन के साथ हो लेते हैं॥