2 Chronicles 11:6
अर्थात बेतलेहेम, एताम, तकोआ,
2 Chronicles 11:6 in Other Translations
King James Version (KJV)
He built even Bethlehem, and Etam, and Tekoa,
American Standard Version (ASV)
He built Beth-lehem, and Etam, and Tekoa,
Bible in Basic English (BBE)
He was the builder of Beth-lehem and Etam and Tekoa
Darby English Bible (DBY)
And he built Bethlehem, and Etam, and Tekoa,
Webster's Bible (WBT)
He built even Beth-lehem, and Etam, and Tekoa,
World English Bible (WEB)
He built Bethlehem, and Etam, and Tekoa,
Young's Literal Translation (YLT)
yea, he buildeth Beth-Lehem and Etam, and Tekoa,
| He built | וַיִּ֧בֶן | wayyiben | va-YEE-ven |
| even | אֶת | ʾet | et |
| Bethlehem, | בֵּֽית | bêt | bate |
| and Etam, | לֶ֛חֶם | leḥem | LEH-hem |
| and Tekoa, | וְאֶת | wĕʾet | veh-ET |
| עֵיטָ֖ם | ʿêṭām | ay-TAHM | |
| וְאֶת | wĕʾet | veh-ET | |
| תְּקֽוֹעַ׃ | tĕqôaʿ | teh-KOH-ah |
Cross Reference
उत्पत्ति 35:19
यों राहेल मर गई, और एप्राता, अर्थात बेतलेहेम के मार्ग में, उसको मिट्टी दी गई।
आमोस 1:1
आमोस तकोई जो भेड़-बकरियों के चराने वालों में से था, उसके ये वचन हैं जो उसने यहूदा के राजा उज्जियाह के, और योआश के पुत्र इस्राएल के राजा यरोबाम के दिनों में, भुईंडोल से दो वर्ष पहिले, इस्राएल के विषय में दर्शन देखकर कहे॥
यिर्मयाह 6:1
हे बिन्यामीनियो, यरूशलेम में से अपना अपना सामान ले कर भागो! तकोआ में नरसिंगा फूंको, और बेथक्केरेम पर झण्डा ऊंचा करो; क्योंकि उत्तर की दिशा से आने वाली विपत्ति बड़ी और विनाश लाने वाली है।
नहेमायाह 3:27
पदायाह के बाद तकोइयों ने एक और भाग की मरम्मत की, जो बाहर निकले हुए बड़े गुम्मट के साम्हने और ओबेल की शहरपनाह तक है।
नहेमायाह 3:5
और इन से आगे तकोइयों ने मरम्मत की; परन्तु उनके रईसों ने अपने प्रभु की सेवा का जूआ अपनी गर्दन पर न लिया।
2 इतिहास 20:20
बिहान को वे सबेरे उठ कर तकोआ के जंगल की ओर निकल गए; और चलते समय यहोशापात ने खड़े हो कर कहा, हे यहूदियो, हे यरूशलेम के निवासियो, मेरी सुनो, अपने परमेश्वर यहोवा पर विश्वास रखो, तब तुम स्थिर रहोगे; उसके नबियों की प्रतीत करो, तब तुम कृतार्थ हो जाओगे।
1 इतिहास 4:32
और उनके गांव एताम, ऐन, रिम्मोन, तोकेन और आशान नाम पांच नगर।
2 शमूएल 14:2
इसलिये योआब ने तको नगर में दूत भेज कर वहां से एक बुद्धिमान स्त्री को बुलवाया, और उस से कहा, शोक करनेवाली बन, अर्थात शोक का पहिरावा पहिन, और तेल न लगा; परन्तु ऐसी स्त्री बन जो बहुत दिन से मुए के लिये विलाप करती रही हो।
1 शमूएल 17:12
दाऊद तो यहूदा के बेतलेहेम के उस एप्राती पुरूष को पुत्र था, जिसका नाम यिशै था, और उसके आठ पुत्र थे और वह पुरूष शाऊल के दिनों में बूढ़ा और निर्बल हो गया था।
न्यायियों 15:8
तब उसने उन को अति निठुरता के साथ बड़ी मार से मार डाला; तब जा कर एताम नाम चट्टान की एक दरार में रहने लगा॥
मत्ती 2:5
उन्होंने उस से कहा, यहूदिया के बैतलहम में; क्योंकि भविष्यद्वक्ता के द्वारा यों लिखा है।