1 Thessalonians 5:25
हे भाइयों, हमारे लिये प्रार्थना करो॥
1 Thessalonians 5:25 in Other Translations
King James Version (KJV)
Brethren, pray for us.
American Standard Version (ASV)
Brethren, pray for us.
Bible in Basic English (BBE)
Brothers, keep us in mind in your prayers.
Darby English Bible (DBY)
Brethren, pray for us.
World English Bible (WEB)
Brothers, pray for us.
Young's Literal Translation (YLT)
Brethren, pray for us;
| Brethren, | Ἀδελφοί | adelphoi | ah-thale-FOO |
| pray | προσεύχεσθε | proseuchesthe | prose-AFE-hay-sthay |
| for | περὶ | peri | pay-REE |
| us. | ἡμῶν | hēmōn | ay-MONE |
Cross Reference
कुलुस्सियों 4:3
और इस के साथ ही साथ हमारे लिये भी प्रार्थना करते रहो, कि परमेश्वर हमारे लिये वचन सुनाने का ऐसा द्वार खोल दे, कि हम मसीह के उस भेद का वर्णन कर सकें जिस के कारण मैं कैद में हूं।
रोमियो 15:30
और हे भाइयों; मैं यीशु मसीह का जो हमारा प्रभु है और पवित्र आत्मा के प्रेम का स्मरण दिला कर, तुम से बिनती करता हूं, कि मेरे लिये परमेश्वर से प्रार्थना करने में मेरे साथ मिलकर लौलीन रहो।
2 कुरिन्थियों 1:11
और तुम भी मिलकर प्रार्थना के द्वारा हमारी सहायता करोगे, कि जो वरदान बहुतों के द्वारा हमें मिला, उसके कारण बहुत लोग हमारी ओर से धन्यवाद करें॥
इफिसियों 6:18
और हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना, और बिनती करते रहो, और इसी लिये जागते रहो, कि सब पवित्र लोगों के लिये लगातार बिनती किया करो।
फिलिप्पियों 1:19
क्योंकि मैं जानता हूं, कि तुम्हारी बिनती के द्वारा, और यीशु मसीह की आत्मा के दान के द्वारा इस का प्रतिफल मेरा उद्धार होगा।
2 थिस्सलुनीकियों 3:1
निदान, हे भाइयो, हमारे लिये प्रार्थना किया करो, कि प्रभु का वचन ऐसा शीघ्र फैले, और महिमा पाए, जैसा तुम में हुआ।
फिलेमोन 1:22
और यह भी, कि मेरे लिये उतरने की जगह तैयार रख; मुझे आशा है, कि तुम्हारी प्रार्थनाओं के द्वारा मैं तुम्हें दे दिया जाऊंगा॥
इब्रानियों 13:18
हमारे लिये प्रार्थना करते रहो, क्योंकि हमें भरोसा है, कि हमारा विवेक शुद्ध है; और हम सब बातों में अच्छी चाल चलना चाहते हैं।