1 Thessalonians 3:10
हम रात दिन बहुत ही प्रार्थना करते रहते हैं, कि तुम्हारा मुंह देखें, और तुम्हारे विश्वास की घटी पूरी करें॥
1 Thessalonians 3:10 in Other Translations
King James Version (KJV)
Night and day praying exceedingly that we might see your face, and might perfect that which is lacking in your faith?
American Standard Version (ASV)
night and day praying exceedingly that we may see your face, and may perfect that which is lacking in your faith?
Bible in Basic English (BBE)
Night and day requesting God again and again that we may see your face and make your faith complete.
Darby English Bible (DBY)
night and day beseeching exceedingly to the end that we may see your face, and perfect what is lacking in your faith?
World English Bible (WEB)
night and day praying exceedingly that we may see your face, and may perfect that which is lacking in your faith?
Young's Literal Translation (YLT)
night and day exceedingly beseeching, that we might see your face, and perfect the things lacking in your faith.
| Night | νυκτὸς | nyktos | nyook-TOSE |
| and | καὶ | kai | kay |
| day | ἡμέρας | hēmeras | ay-MAY-rahs |
| praying | ὑπὲρ | hyper | yoo-PARE |
| exceedingly | ἐκπερισσοῦ | ekperissou | ake-pay-rees-SOO |
| that | δεόμενοι | deomenoi | thay-OH-may-noo |
| εἰς | eis | ees | |
| we might see | τὸ | to | toh |
| your | ἰδεῖν | idein | ee-THEEN |
| ὑμῶν | hymōn | yoo-MONE | |
| face, | τὸ | to | toh |
| and | πρόσωπον | prosōpon | PROSE-oh-pone |
| might perfect | καὶ | kai | kay |
is which that | καταρτίσαι | katartisai | ka-tahr-TEE-say |
| lacking | τὰ | ta | ta |
| in your | ὑστερήματα | hysterēmata | yoo-stay-RAY-ma-ta |
| τῆς | tēs | tase | |
| faith? | πίστεως | pisteōs | PEE-stay-ose |
| ὑμῶν | hymōn | yoo-MONE |
Cross Reference
2 तीमुथियुस 1:3
जिस परमेश्वर की सेवा मैं अपने बाप दादों की रीति पर शुद्ध विवेक से करता हूं, उसका धन्यवाद हो कि अपनी प्रार्थनाओं में तुझे लगातार स्मरण करता हूं।
2 कुरिन्थियों 13:9
जब हम निर्बल हैं, और तुम बलवन्त हो, तो हम आनन्दित होते हैं, और यह प्रार्थना भी करते हैं, कि तुम सिद्ध हो जाओ।
रोमियो 1:10
और नित्य अपनी प्रार्थनाओं में बिनती करता हूं, कि किसी रीति से अब भी तुम्हारे पास आने को मेरी यात्रा परमेश्वर की इच्छा से सुफल हो।
2 कुरिन्थियों 1:24
यह नहीं, कि हम विश्वास के विषय में तुम पर प्रभुता जताना चाहते हैं; परन्तु तुम्हारे आनन्द में सहायक हैं क्योंकि तुम विश्वास ही से स्थिर रहते हो।
प्रकाशित वाक्य 7:15
इसी कारण वे परमेश्वर के सिंहासन के साम्हने हैं, और उसके मन्दिर में दिन रात उस की सेवा करते हैं; और जो सिंहासन पर बैठा है, वह उन के ऊपर अपना तम्बू तानेगा।
प्रकाशित वाक्य 4:8
और चारों प्राणियों के छ: छ: पंख हैं, और चारों ओर, और भीतर आंखे ही आंखे हैं; और वे रात दिन बिना विश्राम लिए यह कहते रहते हैं, कि पवित्र, पवित्र, पवित्र प्रभु परमेश्वर, सर्वशक्तिमान, जो था, और जो है, और जो आने वाला है।
फिलेमोन 1:22
और यह भी, कि मेरे लिये उतरने की जगह तैयार रख; मुझे आशा है, कि तुम्हारी प्रार्थनाओं के द्वारा मैं तुम्हें दे दिया जाऊंगा॥
2 थिस्सलुनीकियों 1:11
इसी लिये हम सदा तुम्हारे निमित्त प्रार्थना भी करते हैं, कि हमारा परमेश्वर तुम्हें इस बुलाहट के योग्य समझे, और भलाई की हर एक इच्छा, और विश्वास के हर एक काम को सामर्थ सहित पूरा करे।
1 थिस्सलुनीकियों 3:11
अब हमारा परमेश्वर और पिता आप ही और हमारा प्रभु यीशु, तुम्हारे यहां आने के लिये हमारी अगुवाई करे।
1 थिस्सलुनीकियों 2:17
हे भाइयों, जब हम थोड़ी देर के लिये मन में नहीं वरन प्रगट में तुम से अलग हो गए थे, तो हम ने बड़ी लालसा के साथ तुम्हारा मुंह देखने के लिये और भी अधिक यत्न किया।
कुलुस्सियों 4:12
इपफ्रास जो तुम में से है, और मसीह यीशु का दास है, तुम से नमस्कार कहता है और सदा तुम्हारे लिये प्रार्थनाओं में प्रयत्न करता है, ताकि तुम सिद्ध होकर पूर्ण विश्वास के साथ परमेश्वर की इच्छा पर स्थिर रहो।
कुलुस्सियों 1:28
जिस का प्रचार करके हम हर एक मनुष्य को जता देते हैं और सारे ज्ञान से हर एक मनुष्य को सिखाते हैं, कि हम हर एक व्यक्ति को मसीह में सिद्ध करके उपस्थित करें।
फिलिप्पियों 1:25
और इसलिये कि मुझे इस का भरोसा है सो मैं जानता हूं कि मैं जीवित रहूंगा, वरन तुम सब के साथ रहूंगा जिस से तुम विश्वास में दृढ़ होते जाओ और उस में आनन्दित रहो।
2 कुरिन्थियों 13:11
निदान, हे भाइयो, आनन्दित रहो; सिद्ध बनते जाओ; ढाढ़स रखो; एक ही मन रखो; मेल से रहो, और प्रेम और शान्ति का दाता परमेश्वर तुम्हारे साथ होगा।
2 कुरिन्थियों 1:15
और इस भरोसे से मैं चाहता था कि पहिले तुम्हारे पास आऊं; कि तुम्हें एक और दान मिले।
रोमियो 15:30
और हे भाइयों; मैं यीशु मसीह का जो हमारा प्रभु है और पवित्र आत्मा के प्रेम का स्मरण दिला कर, तुम से बिनती करता हूं, कि मेरे लिये परमेश्वर से प्रार्थना करने में मेरे साथ मिलकर लौलीन रहो।
प्रेरितों के काम 26:7
उसी प्रतिज्ञा के पूरे होने की आशा लगाए हुए, हमारे बारहों गोत्र अपने सारे मन से रात दिन परमेश्वर की सेवा करते आए हैं: हे राजा, इसी आशा के विषय में यहूदी मुझ पर दोष लगाते हैं।
लूका 2:37
वह चौरासी वर्ष से विधवा थी: और मन्दिर को नहीं छोड़ती थी पर उपवास और प्रार्थना कर करके रात-दिन उपासना किया करती थी।