1 Kings 2:1
जब दाऊद के मरने का समय निकट आया, तब उसने अपने पुत्र सुलैमान से कहा,
1 Kings 2:1 in Other Translations
King James Version (KJV)
Now the days of David drew nigh that he should die; and he charged Solomon his son, saying,
American Standard Version (ASV)
Now the days of David drew nigh that he should die; and he charged Solomon his son, saying,
Bible in Basic English (BBE)
Now the time of David's death came near; and he gave orders to Solomon his son, saying,
Darby English Bible (DBY)
And the days of David were at hand that he should die; and he enjoined Solomon his son saying,
Webster's Bible (WBT)
Now the days of David drew nigh that he should die; and he charged Solomon his son, saying,
World English Bible (WEB)
Now the days of David drew near that he should die; and he charged Solomon his son, saying,
Young's Literal Translation (YLT)
And draw near do the days of David to die, and he chargeth Solomon his son, saying,
| Now the days | וַיִּקְרְב֥וּ | wayyiqrĕbû | va-yeek-reh-VOO |
| of David | יְמֵֽי | yĕmê | yeh-MAY |
| drew nigh | דָוִ֖ד | dāwid | da-VEED |
| die; should he that | לָמ֑וּת | lāmût | la-MOOT |
| and he charged | וַיְצַ֛ו | wayṣǎw | vai-TSAHV |
| אֶת | ʾet | et | |
| Solomon | שְׁלֹמֹ֥ה | šĕlōmō | sheh-loh-MOH |
| his son, | בְנ֖וֹ | bĕnô | veh-NOH |
| saying, | לֵאמֹֽר׃ | lēʾmōr | lay-MORE |
Cross Reference
उत्पत्ति 47:29
जब इस्राएल के मरने का दिन निकट आ गया, तब उसने अपने पुत्र यूसुफ को बुलवाकर कहा, यदि तेरा अनुग्रह मुझ पर हो, तो अपना हाथ मेरी जांघ के तले रखकर शपथ खा, कि मैं तेरे साथ कृपा और सच्चाई का यह काम करूंगा, कि तुझे मिस्र में मिट्टी न दूंगा।
व्यवस्थाविवरण 31:14
फिर यहोवा ने मूसा से कहा, तेरे मरने का दिन निकट है; तू यहोशू को बुलवा, और तुम दोनों मिलापवाले तम्बू में आकर उपस्थित हो कि मैं उसको आज्ञा दूं। तब मूसा और यहोशू जा कर मिलापवाले तम्बू में उपस्थित हुए।
2 पतरस 1:13
और मैं यह अपने लिये उचित समझता हूं, कि जब तक मैं इस डेरे में हूं, तब तक तुम्हें सुधि दिला दिलाकर उभारता रहूं।
2 तीमुथियुस 4:6
क्योंकि अब मैं अर्घ की नाईं उंडेला जाता हूं, और मेरे कूच का समय आ पहुंचा है।
2 तीमुथियुस 4:1
परमेश्वर और मसीह यीशु को गवाह कर के, जो जीवतों और मरे हुओं का न्याय करेगा, उसे और उसके प्रगट होने, और राज्य को सुधि दिलाकर मैं तुझे चिताता हूं।
1 तीमुथियुस 6:13
मैं तुझे परमेश्वर को जो सब को जीवित रखता है, और मसीह यीशु को गवाह कर के जिस ने पुन्तियुस पीलातुस के साम्हने अच्छा अंगीकार किया, यह आज्ञा देता हूं,
1 तीमुथियुस 1:18
हे पुत्र तीमुथियुस, उन भविष्यद्वाणियों के अनुसार जो पहिले तेरे विषय में की गई थीं, मैं यह आज्ञा सौंपता हूं, कि तू उन के अनुसार अच्छी लड़ाई को लड़ता रहे।
प्रेरितों के काम 20:28
इसलिये अपनी और पूरे झुंड की चौकसी करो; जिस से पवित्र आत्मा ने तुम्हें अध्यक्ष ठहराया है; कि तुम परमेश्वर की कलीसिया की रखवाली करो, जिसे उस ने अपने लोहू से मोल लिया है।
व्यवस्थाविवरण 33:1
जो आशीर्वाद परमेश्वर के जन मूसा ने अपनी मृत्यु से पहिले इस्राएलियों को दिया वह यह है॥
व्यवस्थाविवरण 31:23
और उसने नून के पुत्र यहोशू को यह आज्ञा दी, कि हियाव बान्ध और दृढ़ हो; क्योंकि इस्राएलियों को उस देश में जिसे उन्हें देने को मैं ने उन से शपथ खाई है तू पहुंचाएगा; और मैं आप तेरे संग रहूंगा॥
व्यवस्थाविवरण 3:28
और यहोशू को आज्ञा दे, और उसे ढाढ़स देकर दृढ़ कर; क्योंकि इन लोगों के आगे आगे वही पार जाऐगा, और जो देश तू देखेगा उसको वही उनका निज भाग करा देगा।
गिनती 27:19
और उसको एलीआजर याजक के और सारी मण्डली के साम्हने खड़ा करके उनके साम्हने उसे आज्ञा दे।