1 Kings 14:16
और उन पापों के कारण जो यारोबाम ने किए और इस्राएल से कराए थे, यहोवा इस्राएल को त्याग देगा।
1 Kings 14:16 in Other Translations
King James Version (KJV)
And he shall give Israel up because of the sins of Jeroboam, who did sin, and who made Israel to sin.
American Standard Version (ASV)
And he will give Israel up because of the sins of Jeroboam, which he hath sinned, and wherewith he hath made Israel to sin.
Bible in Basic English (BBE)
And he will give Israel up because of the sins which Jeroboam has done and made Israel do.
Darby English Bible (DBY)
And he will give Israel up because of the sins of Jeroboam, wherewith he has sinned, and made Israel to sin.
Webster's Bible (WBT)
And he will give up Israel because of the sins of Jeroboam, who sinned, and who made Israel to sin.
World English Bible (WEB)
He will give Israel up because of the sins of Jeroboam, which he has sinned, and with which he has made Israel to sin.
Young's Literal Translation (YLT)
and He giveth up Israel because of the sins of Jeroboam that he sinned, and that he caused Israel to sin.'
| And he shall give up | וְיִתֵּ֖ן | wĕyittēn | veh-yee-TANE |
| Israel | אֶת | ʾet | et |
| יִשְׂרָאֵ֑ל | yiśrāʾēl | yees-ra-ALE | |
| because | בִּגְלַ֞ל | biglal | beeɡ-LAHL |
| of the sins | חַטֹּ֤אות | ḥaṭṭōwt | ha-TOVE-t |
| Jeroboam, of | יָֽרָבְעָם֙ | yārobʿām | ya-rove-AM |
| who | אֲשֶׁ֣ר | ʾăšer | uh-SHER |
| did sin, | חָטָ֔א | ḥāṭāʾ | ha-TA |
| who and | וַֽאֲשֶׁ֥ר | waʾăšer | va-uh-SHER |
| made Israel | הֶֽחֱטִ֖יא | heḥĕṭîʾ | heh-hay-TEE |
| to sin. | אֶת | ʾet | et |
| יִשְׂרָאֵֽל׃ | yiśrāʾēl | yees-ra-ALE |
Cross Reference
1 राजा 16:2
कि मैं ने तुझ को मिट्टी पर से उठा कर अपनी प्रजा इस्राएल का प्रधान किया, परन्तु तू यारोबाम की सी चाल चलता और मेरी प्रजा इस्राएल से ऐसे पाप कराता आया है जिन से वे मुझे क्रोध दिलाते हैं।
1 राजा 15:34
और उसने वह किया, जो यहोवा की दृष्टि में बुरा था, और यारोबाम के मार्ग पर वही पाप करता रहा जिसे उसने इस्त्राएल से करवाया था।
1 राजा 15:30
यह इस कारण हुआ कि यारोबाम ने स्वयं पाप किए, और इस्राएल से भी करवाए थे, और उसने इस्राएल के परमेश्वर यहोवा को क्रोधित किया था।
1 राजा 13:34
और यह बात यारोबाम के घराने का पाप ठहरी, इस कारण उसका विनाश हुआ, और वह धरती पर से नाश किया गया।
1 राजा 12:30
और यह बात पाप का कारण हुई; क्योंकि लोग उस एक के साम्हने दण्डवत करने को दान तक जाने लगे।
रोमियो 14:13
सो आगे को हम एक दूसरे पर दोष न लगाएं पर तुम यही ठान लो कि कोई अपने भाई के साम्हने ठेस या ठोकर खाने का कारण न रखे।
मत्ती 18:7
ठोकरों के कारण संसार पर हाय! ठोकरों का लगना अवश्य है; पर हाय उस मनुष्य पर जिस के द्वारा ठोकर लगती है।
मीका 6:16
क्योंकि वे ओम्री की विधियों पर, और अहाब के घराने के सब कामों पर चलते हैं; और तुम उनकी युक्तियों के अनुसार चलते हो; इसलिये मैं तुझे उजाड़ दूंगा, और इस नगर के रहने वालों पर ताली बजवाऊंगा, और तुम मेरी प्रजा की नामधराई सहोगे॥
होशे 9:16
एप्रैम मारा हुआ है, उनकी जड़ सूख गई, उन में फल न लगेगा। और चाहे उनकी स्त्रियां बच्चे भी न जनें तौभी मैं उनके जन्मे हुए दुलारों को मार डालूंगा॥
होशे 9:11
एप्रैम का वैभव पक्षी की नाईं उड़ जाएगा; न तो किसी का जन्म होगा, न किसी को गर्भ रहेगा, और न कोई स्त्री गर्भवती होगी!
होशे 5:11
एप्रैम पर अन्धेर किया गया है, वह मुकद्दमा हार गया है; क्योंकि वह जी लगाकर उस आज्ञा पर चला।
यिर्मयाह 5:31
भचिष्यद्वक्ता झूठमूठ भविष्यद्वाणी करते हैं; और याजक उनके सहारे से प्रभुता करते हैं; मेरी प्रजा को यह भाता भी है, परन्तु अन्त के समय तुम क्या करोगे?
यशायाह 40:24
वे रोपे ही जाते, वे बोए ही जाते, उनके ठूंठ भूमि में जड़ ही पकड़ पाते कि वह उन पर पवन बहाता और वे सूख जाते, और आंधी उन्हें भूसे की नाईं उड़ा ले जाती है॥
भजन संहिता 81:12
इसलिये मैं ने उसको उसके मन के हठ पर छोड़ दिया, कि वह अपनी ही युक्तियों के अनुसार चले।
निर्गमन 32:35
और यहोवा ने उन लोगों पर विपत्ति डाली, क्योंकि हारून के बनाए हुए बछड़े को उन्हीं ने बनवाया था।
निर्गमन 32:21
तब मूसा हारून से कहने लगा, उन लोगों ने तुझ से क्या किया कि तू ने उन को इतने बड़े पाप में फंसाया?