Job 31:31 in Hindi

Hindi Hindi Bible Job Job 31 Job 31:31

Job 31:31
यदि मेरे डेरे के रहने वालों ने यह न कहा होता, कि ऐसा कोई कहां मिलेगा, जो इसके यहां का मांस खाकर तृप्त न हुआ हो?

Job 31:30Job 31Job 31:32

Job 31:31 in Other Translations

King James Version (KJV)
If the men of my tabernacle said not, Oh that we had of his flesh! we cannot be satisfied.

American Standard Version (ASV)
If the men of my tent have not said, Who can find one that hath not been filled with his meat?

Bible in Basic English (BBE)
If the men of my tent did not say, Who has not had full measure of his meat?

Darby English Bible (DBY)
If the men of my tent said not, Who shall find one that hath not been satisfied with his meat? --

Webster's Bible (WBT)
If the men of my tabernacle have not said, Oh that we had of his flesh! we cannot be satisfied.

World English Bible (WEB)
If the men of my tent have not said, 'Who can find one who has not been filled with his meat?'

Young's Literal Translation (YLT)
If not -- say ye, O men of my tent, `O that we had of his flesh, we are not satisfied.'

If
אִםʾimeem
the
men
לֹ֣אlōʾloh
of
my
tabernacle
אָ֭מְרוּʾāmĕrûAH-meh-roo
said
מְתֵ֣יmĕtêmeh-TAY
not,
אָהֳלִ֑יʾāhŏlîah-hoh-LEE
that
Oh
מִֽיmee
we
had
יִתֵּ֥ןyittēnyee-TANE
flesh!
his
of
מִ֝בְּשָׂר֗וֹmibbĕśārôMEE-beh-sa-ROH
we
cannot
לֹ֣אlōʾloh
be
satisfied.
נִשְׂבָּֽע׃niśbāʿnees-BA

Cross Reference

1 Samuel 24:4
तब दाऊद के जनों ने उस से कहा, सुन, आज वही दिन है जिसके विषय यहोवा ने तुझ से कहा था, कि मैं तेरे शत्रु को तेरे हाथ में सौंप दूंगा, कि तू उस से मनमाना बर्ताव कर ले। तब दाऊद ने उठ कर शाऊल के बागे की छोर को छिपकर काट लिया।

Luke 9:54
यह देखकर उसके चेले याकूब और यूहन्ना ने कहा; हे प्रभु; क्या तू चाहता है, कि हम आज्ञा दें, कि आकाश से आग गिरकर उन्हें भस्म कर दे।

Micah 3:2
तुम तो भलाई से बैर, और बुराई से प्रीति रखते हो, मानो, तुम, लोगों पर से उनकी खाल, और उनकी हड्डियों पर से उनका मांस उधेड़ लेते हो;

Jeremiah 40:15
फिर कारेह के पुत्र योहानान ने गदल्याह से मिस्पा में छिप कर कहा, मुझे जा कर नतन्याह के पुत्र इश्माएल को मार डालने दे ओर कोई इसे न जानेगा। वह क्यों तुझे मार डाले, और जितने यहूदी लोग तेरे पास इकट्ठे हुए हैं वे क्यों तितर-बितर हो जाएं और बचे हुए यहूदी क्यों नाश हों?

Proverbs 1:18
और ये लोग तो अपनी ही हत्या करने के लिये घात लगाते हैं, और अपने ही प्राणों की घात की ताक में रहते हैं।

Proverbs 1:11
यदि वे कहें, हमारे संग चल कि, हम हत्या करने के लिये घात लगाएं हम निर्दोषों की ताक में रहें;

Psalm 35:25
वे मन में न कहने पाएं, कि आहा! हमारी तो इच्छा पूरी हुई! वह यह न कहें कि हम उसे निगल गए हैं॥

Psalm 27:2
जब कुकर्मियों ने जो मुझे सताते और मुझी से बैर रखते थे, मुझे खा डालने के लिये मुझ पर चढ़ाई की, तब वे ही ठोकर खाकर गिर पड़े॥

Job 22:7
थके हुए को तू ने पानी न पिलाया, और भूखे को रोटी देने से इनकार किया।

Job 19:22
तुम ईश्वर की नाईं क्यों मेरे पीछे पड़े हो? और मेरे मांस से क्यों तृप्त नहीं हुए?

2 Samuel 19:21
तब सरूयाह के पुत्र अबीशै ने कहा, शिमी ने जो यहोवा के अभिषिक्त को शाप दिया था, इस कारण क्या उसको वध करना न चाहिये?

2 Samuel 16:9
तब सरूयाह के पुत्र अबीशै ने राजा से कहा, यह मरा हुआ कुत्ता मेरे प्रभु राजा को क्यों शाप देने पाए? मुझे उधर जा कर उसका सिर काटने दे।

1 Samuel 26:8
तब अबीशै ने दाऊद से कहा, परमेश्वर ने आज तेरे शत्रु को तेरे हाथ में कर दिया है; इसलिये अब मैं उसको एक बार ऐसा मारूं कि भाला उसे बेधता हुआ भूमि में धंस जाए, और मुझ को उसे दूसरी बार मारना न पड़ेगा।

1 Samuel 24:10
देख, आज तू ने अपनी आंखों से देखा है कि यहोवा ने आज गुफा में तुझे मेरे हाथ सौंप दिया था; और किसी किसी ने तो मुझ से तुझे मारने को कहा था, परन्तु मुझे तुझ पर तरस आया; और मैं ने कहा, मैं अपने प्रभु पर हाथ न चलाऊंगा; क्योंकि वह यहोवा का अभिषिक्त है।

Luke 22:50
और उन में से एक ने महायाजक के दास पर चलाकर उसका दाहिना कान उड़ा दिया।