Song Of Solomon 1:13
मेरा प्रेमी मेरे लिये लोबान की थैली के समान है जो मेरी छातियों के बीच में पड़ी रहती है॥
Song Of Solomon 1:13 in Other Translations
King James Version (KJV)
A bundle of myrrh is my well-beloved unto me; he shall lie all night betwixt my breasts.
American Standard Version (ASV)
My beloved is unto me `as' a bundle of myrrh, That lieth betwixt my breasts.
Bible in Basic English (BBE)
As a bag of myrrh is my well-loved one to me, when he is at rest all night between my breasts.
Darby English Bible (DBY)
A bundle of myrrh is my beloved unto me; He shall pass the night between my breasts.
World English Bible (WEB)
My beloved is to me a sachet of myrrh, That lies between my breasts.
Young's Literal Translation (YLT)
A bundle of myrrh `is' my beloved to me, Between my breasts it lodgeth.
| A bundle | צְר֨וֹר | ṣĕrôr | tseh-RORE |
| of myrrh | הַמֹּ֤ר׀ | hammōr | ha-MORE |
| is my wellbeloved | דּוֹדִי֙ | dôdiy | doh-DEE |
| lie shall he me; unto | לִ֔י | lî | lee |
| all night betwixt | בֵּ֥ין | bên | bane |
| my breasts. | שָׁדַ֖י | šāday | sha-DAI |
| יָלִֽין׃ | yālîn | ya-LEEN |
Cross Reference
यूहन्ना 19:39
निकुदेमुस भी जो पहिले यीशु के पास रात को गया था पचास सेर के लगभग मिला हुआ गन्धरस और एलवा ले आया।
भजन संहिता 45:8
तेरे सारे वस्त्र, गन्धरस, अगर, और तेल से सुगन्धित हैं, तू हाथीदांत के मन्दिरों में तार वाले बाजों के कारण आनन्दित हुआ है।
इफिसियों 3:17
और विश्वास के द्वारा मसीह तुम्हारे हृदय में बसे कि तुम प्रेम में जड़ पकड़ कर और नेव डाल कर।
श्रेष्ठगीत 8:3
काश, उसका बायां हाथ मेरे सिर के नीचे होता, और अपने दाहिने हाथ से वह मेरा आलिंगन करता!
श्रेष्ठगीत 5:13
उसके गाल फूलों की फुलवारी और बलसान की उभरी हुई क्यारियां हैं। उसके होंठ सोसन फूल हैं जिन से पिघला हुआ गन्धरस टपकता है॥
श्रेष्ठगीत 5:5
मैं अपने प्रेमी के लिये द्वार खोलने को उठी, और मेरे हाथों से गन्धरस टपका, और मेरी अंगुलियों पर से टपकता हुआ गन्धरस बेण्डे की मूठों पर पड़ा।
श्रेष्ठगीत 5:1
हे मेरी बहिन, हे मेरी दुल्हिन, मैं अपनी बारी में आया हूं, मैं ने अपना गन्धरस और बलसान चुन लिया; मैं ने मधु समेत छत्ता खा लिया, मैं ने दूध और दाखमधु भी लिया॥ हे मित्रों, तुम भी खाओ, हे प्यारों, पियो, मनमाना पियो!
श्रेष्ठगीत 4:14
जटामासी और केसर, लोबान के सब भांति के पेड़, मुश्क और दालचीनी, गन्धरस, अगर, आदि सब मुख्य मुख्य सुगन्ध द्रव्य होते हैं।
श्रेष्ठगीत 4:6
जब तक दिन ठण्डा न हो, और छाया लम्बी होते होते मिट न जाए, तब तक मैं शीघ्रता से गन्धरस के पहाड़ और लोबान की पहाड़ी पर चला जाऊंगा।
श्रेष्ठगीत 3:5
हे यरूशलेम की पुत्रियों, मैं तुम से चिकारियों और मैदान की हरिणियों की शपथ धराकर कहती हूं, कि जब तक प्रेम आप से न उठे, तब तक उसको न उकसाओ और न जगाओ॥
श्रेष्ठगीत 2:7
हे यरूशलेम की पुत्रियों, मैं तुम से चिकारियों और मैदान की हरिणियों की शपथ धराकर कहती हूं, कि जब तक प्रेम आप से न उठे, तब तक उसको न उकसाओ न जगाओ॥
उत्पत्ति 43:11
तब उनके पिता इस्राएल ने उन से कहा, यदि सचमुच ऐसी ही बात है, तो यह करो; इस देश की उत्तम उत्तम वस्तुओं में से कुछ कुछ अपने बोरों में उस पुरूष के लिये भेंट ले जाओ: जैसे थोड़ा सा बलसान, और थोड़ा सा मधु, और कुछ सुगन्ध द्रव्य, और गन्धरस, पिस्ते, और बादाम।