Psalm 120:4
वीर के नोकीले तीर और झाऊ के अंगारे!
Psalm 120:4 in Other Translations
King James Version (KJV)
Sharp arrows of the mighty, with coals of juniper.
American Standard Version (ASV)
Sharp arrows of the mighty, With coals of juniper.
Bible in Basic English (BBE)
Sharp arrows of the strong, and burning fire.
Darby English Bible (DBY)
Sharp arrows of a mighty one, with burning coals of broom-wood.
World English Bible (WEB)
Sharp arrows of the mighty, With coals of juniper.
Young's Literal Translation (YLT)
Sharp arrows of a mighty one, with broom-coals.
| Sharp | חִצֵּ֣י | ḥiṣṣê | hee-TSAY |
| arrows | גִבּ֣וֹר | gibbôr | ɡEE-bore |
| of the mighty, | שְׁנוּנִ֑ים | šĕnûnîm | sheh-noo-NEEM |
| with | עִ֝֗ם | ʿim | eem |
| coals | גַּחֲלֵ֥י | gaḥălê | ɡa-huh-LAY |
| of juniper. | רְתָמִֽים׃ | rĕtāmîm | reh-ta-MEEM |
Cross Reference
भजन संहिता 45:5
तेरे तीर तो तेज हैं, तेरे साम्हने देश देश के लोग गिरेंगे; राजा के शत्रुओं के हृदय उन से छिदेंगे॥
प्रकाशित वाक्य 21:8
पर डरपोकों, और अविश्वासियों, और घिनौनों, और हत्यारों, और व्यभिचारियों, और टोन्हों, और मूर्तिपूजकों, और सब झूठों का भाग उस झील में मिलेगा, जो आग और गन्धक से जलती रहती है: यह दूसरी मृत्यु है॥
याकूब 3:5
वैसे ही जीभ भी एक छोटा सा अंग है और बड़ी बड़ी डींगे मारती है: देखो, थोड़ी सी आग से कितने बड़े वन में आग लग जाती है।
नीतिवचन 19:9
झूठा साक्षी निर्दोष नहीं ठहरता, और जो झूठ बोला करता है, वह नाश होता है।
नीतिवचन 19:5
झूठा साक्षी निर्दोष नहीं ठहरता, और जो झूठ बोला करता है, वह न बचेगा।
नीतिवचन 18:21
जीभ के वश में मृत्यु और जीवन दोनों होते हैं, और जो उसे काम में लाना जानता है वह उसका फल भोगेगा।
नीतिवचन 18:8
कानाफूसी करने वाले के वचन स्वादिष्ट भोजन की नाईं लगते हैं; वे पेट में पच जाते हैं।
नीतिवचन 16:27
अधर्मी मनुष्य बुराई की युक्ति निकालता है, और उसके वचनों से आग लग जाती है।
नीतिवचन 12:22
झूठों से यहोवा को घृणा आती है परन्तु जो विश्वास से काम करते हैं, उन से वह प्रसन्न होता है।
नीतिवचन 11:18
दुष्ट मिथ्या कमाई कमाता है, परन्तु जो धर्म का बीज बोता, उस को निश्चय फल मिलता है।
नीतिवचन 11:12
जो अपने पड़ोसी को तुच्छ जानता है, वह निर्बुद्धि है, परन्तु समझदार पुरूष चुपचाप रहता है।
नीतिवचन 11:9
भक्तिहीन जन अपने पड़ोसी को अपने मुंह की बात से बिगाड़ता है, परन्तु धर्मी लोग ज्ञान के द्वारा बचते हैं।
भजन संहिता 140:9
मेरे घेरने वालों के सिर पर उन्हीं का विचारा हुआ उत्पात पड़े!
भजन संहिता 59:7
उनके मुंह के भीतर तलवारें हैं, क्योंकि वे कहते हैं, कौन सुनता है?
भजन संहिता 57:4
मेरा प्राण सिंहों के बीच में है, मुझे जलते हुओं के बीच में लेटना पड़ता है, अर्थात ऐसे मनुष्यों के बीच में जिन के दांत बर्छी और तीर हैं, और जिनकी जीभ तेज तलवार है॥
भजन संहिता 52:5
हे ईश्वर तुझे सदा के लिये नाश कर देगा; वह तुझे पकड़ कर तेरे डेरे से निकाल देगा; और जीवतों के लोक में से तुझे उखाड़ डालेगा।
भजन संहिता 7:13
और उस मनुष्य के लिये उसने मृत्यु के हथियार तैयार कर लिए हैं: वह अपने तीरों को अग्निबाण बनाता है।
व्यवस्थाविवरण 32:23
मैं उन पर विपत्ति पर विपत्ति भेजूंगा; और उन पर मैं अपने सब तीरों को छोडूंगा॥