Micah 7:11
तेरे बाड़ों के बान्धने के दिन उसकी सीमा बढ़ाई जाएगी।
Micah 7:11 in Other Translations
King James Version (KJV)
In the day that thy walls are to be built, in that day shall the decree be far removed.
American Standard Version (ASV)
A day for building thy walls! in that day shall the decree be far removed.
Bible in Basic English (BBE)
A day for building your walls! in that day will your limits be stretched far and wide.
Darby English Bible (DBY)
In the day when thy walls shall be built, on that day shall the established limit recede.
World English Bible (WEB)
A day to build your walls-- In that day, he will extend your boundary.
Young's Literal Translation (YLT)
The day to build thy walls! That day -- removed is the limit.
| In the day | י֖וֹם | yôm | yome |
| that thy walls | לִבְנ֣וֹת | libnôt | leev-NOTE |
| built, be to are | גְּדֵרָ֑יִךְ | gĕdērāyik | ɡeh-day-RA-yeek |
| in that | י֥וֹם | yôm | yome |
| day | הַה֖וּא | hahûʾ | ha-HOO |
| decree the shall | יִרְחַק | yirḥaq | yeer-HAHK |
| be far removed. | חֹֽק׃ | ḥōq | hoke |
Cross Reference
एज्रा 4:12
राजा को यह विदित हो, कि जो यहूदी तेरे पास से चले आए, वे हमारे पास यरूशलेम को पहुंचे हैं। वे उस दंगैत और घिनौने नगर को बसा रहे हैं; वरन उसकी शहरपनाह को खड़ा कर चुके हैं और उसकी नेव को जोड़ चुके हैं।
नहेमायाह 2:8
और सरकारी जंगल के रख वाले आसाप के लिये भी इस आशय की चिट्ठी मुझे दी जाए ताकि वह मुझे भवन से लगे हुए राजगढ़ की कडिय़ों के लिये, और शहरपनाह के, और उस घर के लिये, जिस में मैं जा कर रहूंगा, लकड़ी दे। मेरे परमेश्वर की कृपादृष्टि मुझ पर थी, इसलिये राजा ने यह बिनती ग्रहण किया।
नहेमायाह 2:17
तब मैं ने उन से कहा, तुम तो आप देखते हो कि हम कैसी दुर्दशा में हैं, कि यरूशलेम उजाड़ पड़ा है और उसके फाटक जले हुए हैं। तो आओ, हम यरूशलेम की शहरपनाह को बनाएं, कि भविष्य में हमारी नामधराई न रहे।
नहेमायाह 3:1
तब एल्याशीब महायाजक ने अपने भाई याजकों समेत कमर बान्धकर भेड़फाटक को बनाया। उन्होंने उसकी प्रतिष्ठा की, और उसके पल्लों को भी लगाया; और हम्मेआ नाम गुम्मट तक वरन हननेल के गुम्मट के पास तक उन्होंने शहरपनाह की प्रतिष्ठा की।
नहेमायाह 4:3
उसके पास तो अम्मोनी तोबियाह था, और वह कहने लगा, जो कुछ वे बना रहे हैं, यदि कोई गीदड़ भी उस पर चढ़े, तो वह उनकी बनाई हुई पत्थर की शहरपनाह को तोड़ देगा।
नहेमायाह 4:6
और हम लोगों ने शहरपनाह को बनाया; और सारी शहरपनाह आधी ऊंचाई तक जुड़ गई। क्योंकि लोगों का मन उस काम में नित लगा रहा।
यशायाह 54:11
हे दु:खियारी, तू जो आंधी की सताई है और जिस को शान्ति नहीं मिली, सुन, मैं तेरे पत्थरों की पच्चीकारी कर के बैठाऊंगा, और तेरी नेव नीलमणि से डालूंगा।
दानिय्येल 9:25
सो यह जान और समझ ले, कि यरूशलेम के फिर बसाने की आज्ञा के निकलने से ले कर अभिषिक्त प्रधान के समय तक सात सप्ताह बीतेंगे। फिर बासठ सप्ताहों के बीतने पर चौक और खाई समेत वह नगर कष्ट के समय में फिर बसाया जाएगा।
आमोस 9:11
उस समय मैं दाऊद की गिरी हुई झोंपड़ी को खड़ा करूंगा, और उसके बाड़े के नाकों को सुधारूंगा, और उसके खण्डहरों को फिर बनाऊंगा, और जैसा वह प्राचीनकाल से था, उसको वैसा ही बना दुंगा;