Job 31:14
तो जब ईश्वर उठ खड़ा होगा, तब मैं क्या करूंगा? और जब वह आएगा तब मैं क्या उत्तर दूंगा?
Job 31:14 in Other Translations
King James Version (KJV)
What then shall I do when God riseth up? and when he visiteth, what shall I answer him?
American Standard Version (ASV)
What then shall I do when God riseth up? And when he visiteth, what shall I answer him?
Bible in Basic English (BBE)
What then will I do when God comes as my judge? and what answer may I give to his questions?
Darby English Bible (DBY)
What then should I do when ùGod riseth up? and if he visited, what should I answer him?
Webster's Bible (WBT)
What then shall I do when God riseth up? and when he visiteth, what shall I answer him?
World English Bible (WEB)
What then shall I do when God rises up? When he visits, what shall I answer him?
Young's Literal Translation (YLT)
Then what do I do when God ariseth? And when He doth inspect, What do I answer Him?
| What | וּמָ֣ה | ûmâ | oo-MA |
| then shall I do | אֶֽ֭עֱשֶׂה | ʾeʿĕśe | EH-ay-seh |
| when | כִּֽי | kî | kee |
| God | יָק֣וּם | yāqûm | ya-KOOM |
| riseth up? | אֵ֑ל | ʾēl | ale |
| when and | וְכִֽי | wĕkî | veh-HEE |
| he visiteth, | יִ֝פְקֹ֗ד | yipqōd | YEEF-KODE |
| what | מָ֣ה | mâ | ma |
| shall I answer | אֲשִׁיבֶֽנּוּ׃ | ʾăšîbennû | uh-shee-VEH-noo |
Cross Reference
अय्यूब 9:32
क्योंकि वह मेरे तुल्य मनुष्य नहीं है कि मैं उस से वादविवाद कर सकूं, और हम दोनों एक दूसरे से मुक़द्दमा लड़ सकें।
रोमियो 3:19
हम जानते हैं, कि व्यवस्था जो कुछ कहती है उन्हीं से कहती है, जो व्यवस्था के आधीन हैं: इसलिये कि हर एक मुंह बन्द किया जाए, और सारा संसार परमेश्वर के दण्ड के योग्य ठहरे।
मरकुस 7:2
और उन्होंने उसके कई एक चेलों को अशुद्ध अर्थात बिना हाथ धोए रोटी खाते देखा।
जकर्याह 2:13
हे सब प्राणियों! यहोवा के साम्हने चुपके रहो; क्योंकि वह जाग कर अपने पवित्र निवास स्थान से निकला है॥
मीका 7:4
उन में से जो सब से उत्तम है, जो सब से सीधा है, वह कांटे वाले बाड़े से भी बुरा है। तेरे पहरूओं का कहा हुआ दिन, अर्थात तेरे दण्ड का दिन आ गया है। अब वे शीघ्र चौंधिया जाएंगे।
होशे 9:7
दण्ड के दिन आए हैं; बदला लेने के दिन आए हैं; और इस्राएल यह जान लेगा। उनके बहुत से अधर्म और बड़े द्वेष के कारण भविष्यद्वक्ता तो मूर्ख, और जिस पुरूष पर आत्मा उतरता है, वह बावला ठहरेगा॥
यशायाह 10:3
तुम दण्ड के दिन और उस आपत्ति के दिन जो दूर से आएगी क्या करोगे? तुम सहायता के लिये किसके पास भाग कर जाओगे?
भजन संहिता 143:2
और अपने दास से मुकद्दमा न चला! क्योंकि कोई प्राणी तेरी दृष्टि में निर्दोष नहीं ठहर सकता॥
भजन संहिता 76:9
जब परमेश्वर न्याय करने को, और पृथ्वी के सब नम्र लोगों का उद्धार करने को उठा॥
भजन संहिता 44:21
तो क्या परमेश्वर इसका विचार न करता? क्योंकि वह तो मन की गुप्त बातों को जानता है।
भजन संहिता 10:12
उठ, हे यहोवा; हे ईश्वर, अपना हाथ बढ़ा; और दीनों को न भूल।
भजन संहिता 9:19
उठ, हे परमेश्वर, मनुष्य प्रबल न होने पाए! जातियों का न्याय तेरे सम्मुख किया जाए।
भजन संहिता 9:12
क्योंकि खून का पलटा लेनेवाला उन को स्मरण करता है; वह दीन लोगों की दोहाई को नहीं भूलता॥
भजन संहिता 7:6
हे यहोवा क्रोध करके उठ; मेरे क्रोध भरे सताने वाले के विरूद्ध तू खड़ा हो जा; मेरे लिये जाग! तू ने न्याय की आज्ञा तो दे दी है।
अय्यूब 10:2
मैं ईश्वर से कहूंगा, मुझे दोषी न ठहरा; मुझे बता दे, कि तू किस कारण मुझ से मुक़द्दमा लड़ता है?
याकूब 2:13
क्योंकि जिस ने दया नहीं की, उसका न्याय बिना दया के होगा: दया न्याय पर जयवन्त होती है॥