Galatians 6:4 in Hindi

Hindi Hindi Bible Galatians Galatians 6 Galatians 6:4

Galatians 6:4
पर हर एक अपने ही काम को जांच ले, और तब दूसरे के विषय में नहीं परन्तु अपने ही विषय में उस को घमण्ड करने का अवसर होगा।

Galatians 6:3Galatians 6Galatians 6:5

Galatians 6:4 in Other Translations

King James Version (KJV)
But let every man prove his own work, and then shall he have rejoicing in himself alone, and not in another.

American Standard Version (ASV)
But let each man prove his own work, and then shall he have his glorying in regard of himself alone, and not of his neighbor.

Bible in Basic English (BBE)
But let every man make test of his work, and then will his cause for glory be in himself only, and not in his neighbour.

Darby English Bible (DBY)
but let each prove his own work, and then he will have his boast in what belongs to himself alone, and not in what belongs to another.

World English Bible (WEB)
But let each man test his own work, and then he will take pride in himself and not in his neighbor.

Young's Literal Translation (YLT)
and his own work let each one prove, and then in regard to himself alone the glorying he shall have, and not in regard to the other,


τὸtotoh
But
δὲdethay
let
every
man
ἔργονergonARE-gone
prove
ἑαυτοῦheautouay-af-TOO
own
his
δοκιμαζέτωdokimazetōthoh-kee-ma-ZAY-toh
work,
ἕκαστοςhekastosAKE-ah-stose
and
καὶkaikay
then
τότεtoteTOH-tay
have
he
shall
εἰςeisees

ἑαυτὸνheautonay-af-TONE
rejoicing
μόνονmononMOH-none
in
τὸtotoh
himself
καύχημαkauchēmaKAF-hay-ma
alone,
ἕξειhexeiAYKS-ee
and
καὶkaikay
not
οὐκoukook
in
εἰςeisees

τὸνtontone
another.
ἕτερον·heteronAY-tay-rone

Cross Reference

2 कुरिन्थियों 13:5
अपने आप को परखो, कि विश्वास में हो कि नहीं; अपने आप को जांचो, क्या तुम अपने विषय में यह नहीं जानते, कि यीशु मसीह तुम में है नहीं तो तुम निकम्मे निकले हो।

1 यूहन्ना 3:19
इसी से हम जानेंगे, कि हम सत्य के हैं; और जिस बात में हमारा मन हमें दोष देगा, उसके विषय में हम उसके साम्हने अपने अपने मन को ढाढ़स दे सकेंगे।

1 कुरिन्थियों 11:28
इसलिये मनुष्य अपने आप को जांच ले और इसी रीति से इस रोटी में से खाए, और इस कटोरे में से पीए।

गलातियों 6:13
क्योंकि खतना कराने वाले आप तो, व्यवस्था पर नहीं चलते, पर तुम्हारा खतना कराना इसलिये चाहते हैं, कि तुम्हारी शारीरिक दशा पर घमण्ड करें।

2 कुरिन्थियों 11:12
परन्तु जो मैं करता हूं, वही करता रहूंगा; कि जो लोग दांव ढूंढ़ते हैं, उन्हें मैं दांव पाने न दूं, ताकि जिस बात में वे घमण्ड करते हैं, उस में वे हमारे ही समान ठहरें।

2 कुरिन्थियों 1:12
क्योंकि हम अपने विवेक की इस गवाही पर घमण्ड करते हैं, कि जगत में और विशेष करके तुम्हारे बीच हमारा चरित्र परमेश्वर के योग्य ऐसी पवित्रता और सच्चाई सहित था, जो शारीरिक ज्ञान से नहीं, परन्तु परमेश्वर के अनुग्रह के साथ था।

1 कुरिन्थियों 4:6
हे भाइयों, मैं ने इन बातों में तुम्हारे लिये अपनी और अपुल्लोस की चर्चा, दृष्टान्त की रीति पर की है, इसलिये कि तुम हमारे द्वारा यह सीखो, कि लिखे हुए से आगे न बढ़ना, और एक के पक्ष में और दूसरे के विरोध में गर्व न करना।

1 कुरिन्थियों 4:3
परन्तु मेरी दृष्टि में यह बहुत छोटी बात है, कि तुम या मनुष्यों का कोई न्यायी मुझे परखे, वरन मैं आप ही अपने आप को नहीं परखता।

1 कुरिन्थियों 3:21
इसलिये मनुष्यों पर कोई घमण्ड न करे, क्योंकि सब कुछ तुम्हारा है।

1 कुरिन्थियों 1:12
मेरा कहना यह है, कि तुम में से कोई तो अपने आप को पौलुस का, कोई अपुल्लोस का, कोई कैफा का, कोई मसीह का कहता है।

लूका 18:11
फरीसी खड़ा होकर अपने मन में यों प्रार्थना करने लगा, कि हे परमेश्वर, मैं तेरा धन्यवाद करता हूं, कि मैं और मनुष्यों की नाईं अन्धेर करने वाला, अन्यायी और व्यभिचारी नहीं, और न इस चुंगी लेने वाले के समान हूं।

नीतिवचन 14:14
जिसका मन ईश्वर की ओर से हट जाता है, वह अपनी चाल चलन का फल भोगता है, परन्तु भला मनुष्य आप ही आप सन्तुष्ट होता है।

भजन संहिता 26:2
हे यहोवा, मुझ को जांच और परख; मेरे मन और हृदय को परख।

अय्यूब 13:15
वह मुझे घात करेगा, मुझे कुछ आशा नहीं; तौभी मैं अपनी चाल चलन का पक्ष लूंगा।