Galatians 4:18 in Hindi

Hindi Hindi Bible Galatians Galatians 4 Galatians 4:18

Galatians 4:18
पर यह भी अच्छा है, कि भली बात में हर समय मित्र बनाने का यत्न किया जाए, न केवल उसी समय, कि जब मैं तुम्हारे साथ रहता हूं।

Galatians 4:17Galatians 4Galatians 4:19

Galatians 4:18 in Other Translations

King James Version (KJV)
But it is good to be zealously affected always in a good thing, and not only when I am present with you.

American Standard Version (ASV)
But it is good to be zealously sought in a good matter at all times, and not only when I am present with you.

Bible in Basic English (BBE)
But it is good to have an interest in a good cause at all times, and not only when I am present with you.

Darby English Bible (DBY)
But [it is] right to be zealous at all times in what is right, and not only when I am present with you --

World English Bible (WEB)
But it is always good to be zealous in a good cause, and not only when I am present with you.

Young's Literal Translation (YLT)
and `it is' good to be zealously regarded, in what is good, at all times, and not only in my being present with you;

But
καλὸνkalonka-LONE
it
is
good
δὲdethay

τὸtotoh
affected
zealously
be
to
ζηλοῦσθαιzēlousthaizay-LOO-sthay
always
ἐνenane
in
καλῷkalōka-LOH
good
a
πάντοτεpantotePAHN-toh-tay
thing,
and
καὶkaikay
not
μὴmay
only
μόνονmononMOH-none
I
when
ἐνenane

τῷtoh
am
present
παρεῖναίpareinaipa-REE-NAY
with
μεmemay
you.
πρὸςprosprose
ὑμᾶςhymasyoo-MAHS

Cross Reference

प्रकाशित वाक्य 3:19
मैं जिन जिन से प्रीति रखता हूं, उन सब को उलाहना और ताड़ना देता हूं, इसलिये सरगर्म हो, और मन फिरा।

तीतुस 2:14
जिस ने अपने आप को हमारे लिये दे दिया, कि हमें हर प्रकार के अधर्म से छुड़ा ले, और शुद्ध करके अपने लिये एक ऐसी जाति बना ले जो भले भले कामों में सरगर्म हो॥

फिलिप्पियों 2:12
सो हे मेरे प्यारो, जिस प्रकार तुम सदा से आज्ञा मानते आए हो, वैसे ही अब भी न केवल मेरे साथ रहते हुए पर विशेष करके अब मेरे दूर रहने पर भी डरते और कांपते हुए अपने अपने उद्धार का कार्य पूरा करते जाओ।

फिलिप्पियों 1:27
केवल इतना करो कि तुम्हारा चाल-चलन मसीह के सुसमाचार के योग्य हो कि चाहे मैं आकर तुम्हें देखूं, चाहे न भी आऊं, तुम्हारे विषय में यह सुनूं, कि तुम एक ही आत्मा में स्थिर हो, और एक चित्त होकर सुसमाचार के विश्वास के लिये परिश्रम करते रहते हो।

गलातियों 4:13
पर तुम जानते हो, कि पहिले पहिल मैं ने शरीर की निर्बलता के कारण तुम्हें सुसमाचार सुनाया।

गलातियों 4:20
इच्छा तो यह होती है, कि अब तुम्हारे पास आकर और ही प्रकार से बोलूं, क्योंकि तुम्हारे विषय में मुझे सन्देह है॥

1 कुरिन्थियों 15:58
सो हे मेरे प्रिय भाइयो, दृढ़ और अटल रहो, और प्रभु के काम में सर्वदा बढ़ते जाओ, क्योंकि यह जानते हो, कि तुम्हारा परिश्रम प्रभु में व्यर्थ नहीं है॥

यूहन्ना 2:17
तब उसके चेलों को स्मरण आया कि लिखा है, तेरे घर की धुन मुझे खा जाएगी।

यशायाह 59:17
उसने धर्म को झिलम की नाईं पहिन लिया, और उसके सिर पर उद्धार का टोप रखा गया; उसने पलटा लेने का वस्त्र धारण किया, और जलजलाहट को बागे की नाईं पहिन लिया है।

भजन संहिता 119:139
मैं तेरी धुन में भस्म हो रहा हूं, क्योंकि मेरे सताने वाले तेरे वचनों को भूल गए हैं।

भजन संहिता 69:9
क्योंकि मैं तेरे भवन के निमित्त जलते जलते भस्म हुआ, और जो निन्दा वे तेरी करते हैं, वही निन्दा मुझ को सहनी पड़ी है।

गिनती 25:11
हारून याजक का पोता एलीआजर का पुत्र पीनहास, जिसे इस्त्राएलियों के बीच मेरी सी जलन उठी, उसने मेरी जलजलाहट को उन पर से यहां तक दूर किया है, कि मैं ने जलकर उनका अन्त नहीं कर डाला।