1 Thessalonians 5:19 in Hindi

Hindi Hindi Bible 1 Thessalonians 1 Thessalonians 5 1 Thessalonians 5:19

1 Thessalonians 5:19
आत्मा को न बुझाओ।

1 Thessalonians 5:181 Thessalonians 51 Thessalonians 5:20

1 Thessalonians 5:19 in Other Translations

King James Version (KJV)
Quench not the Spirit.

American Standard Version (ASV)
Quench not the Spirit;

Bible in Basic English (BBE)
Do not put out the light of the Spirit;

Darby English Bible (DBY)
quench not the Spirit;

World English Bible (WEB)
Don't quench the Spirit.

Young's Literal Translation (YLT)
The Spirit quench not;

Quench
τὸtotoh
not
πνεῦμαpneumaPNAVE-ma
the
μὴmay
Spirit.
σβέννυτεsbennytes-VANE-nyoo-tay

Cross Reference

इफिसियों 4:30
और परमेश्वर के पवित्र आत्मा को शोकित मत करो, जिस से तुम पर छुटकारे के दिन के लिये छाप दी गई है।

प्रेरितों के काम 7:51
जैसा तुम्हारे बाप दादे करते थे, वैसे ही तुम भी करते हो।

2 तीमुथियुस 1:6
इसी कारण मैं तुझे सुधि दिलाता हूं, कि तू परमेश्वर के उस वरदान को जो मेरे हाथ रखने के द्वारा तुझे मिला है चमका दे।

1 तीमुथियुस 4:14
उस वरदान से जो तुझ में है, और भविष्यद्वाणी के द्वारा प्राचीनों के हाथ रखते समय तुझे मिला था, निश्चिन्त न रह।

यशायाह 63:10
तौभी उन्होंने बलवा किया और उसके पवित्र आत्मा को खेदित किया; इस कारण वह पलट कर उनका शत्रु हो गया, और स्वयं उन से लड़ने लगा।

भजन संहिता 51:11
मुझे अपने साम्हने से निकाल न दे, और अपने पवित्र आत्मा को मुझ से अलग न कर।

1 कुरिन्थियों 14:30
परन्तु यदि दूसरे पर जो बैठा है, कुछ ईश्वरीय प्रकाश हो, तो पहिला चुप हो जाए।

श्रेष्ठगीत 8:7
पानी की बाढ़ से भी प्रेम नहीं बुझ सकता, और न महानदों से डूब सकता है। यदि कोई अपने घर की सारी सम्पत्ति प्रेम की सन्ती दे दे तौभी वह अत्यन्त तुच्छ ठहरेगी॥

इफिसियों 6:16
और उन सब के साथ विश्वास की ढाल लेकर स्थिर रहो जिस से तुम उस दुष्ट के सब जलते हुए तीरों को बुझा सको।

नहेमायाह 9:30
तू तो बहुत वर्ष तक उनकी सहता रहा, और अपने आत्मा से नबियों के द्वारा उन्हें चिताता रहा, परन्तु वे कान नहीं लगाते थे, इसलिये तू ने उन्हें देश देश के लोगों के हाथ में कर दिया।

1 शमूएल 16:4
तब शमूएल ने यहोवा के कहने के अनुसार किया, और बेतलहेम को गया। उस नगर के पुरनिये थरथराते हुए उस से मिलने को गए, और कहने लगे, क्या तू मित्रभाव से आया है कि नहीं?

उत्पत्ति 6:3
और यहोवा ने कहा, मेरा आत्मा मनुष्य से सदा लों विवाद करता न रहेगा, क्योंकि मनुष्य भी शरीर ही है: उसकी आयु एक सौ बीस वर्ष की होगी।