1 Thessalonians 4:11 in Hindi

Hindi Hindi Bible 1 Thessalonians 1 Thessalonians 4 1 Thessalonians 4:11

1 Thessalonians 4:11
और जैसी हम ने तुम्हें आज्ञा दी, वैसे ही चुपचाप रहने और अपना अपना काम काज करने, और अपने अपने हाथों से कमाने का प्रयत्न करो।

1 Thessalonians 4:101 Thessalonians 41 Thessalonians 4:12

1 Thessalonians 4:11 in Other Translations

King James Version (KJV)
And that ye study to be quiet, and to do your own business, and to work with your own hands, as we commanded you;

American Standard Version (ASV)
and that ye study to be quiet, and to do your own business, and to work with your hands, even as we charged you;

Bible in Basic English (BBE)
And that you may take pride in being quiet and doing your business, working with your hands as we gave you orders;

Darby English Bible (DBY)
and to seek earnestly to be quiet and mind your own affairs, and work with your [own] hands, even as we charged you,

World English Bible (WEB)
and that you make it your ambition to lead a quiet life, and to do your own business, and to work with your own hands, even as we charged you;

Young's Literal Translation (YLT)
and to study to be quiet, and to do your own business, and to work with your own hands, as we did command you,

And
καὶkaikay
that
ye
study
φιλοτιμεῖσθαιphilotimeisthaifeel-oh-tee-MEE-sthay
quiet,
be
to
ἡσυχάζεινhēsychazeinay-syoo-HA-zeen
and
καὶkaikay
to
do
πράσσεινprasseinPRAHS-seen

τὰtata
business,
own
your
ἴδιαidiaEE-thee-ah
and
καὶkaikay
to
work
ἐργάζεσθαιergazesthaiare-GA-zay-sthay

ταῖςtaistase
your
with
ἰδίαιςidiaisee-THEE-ase
own
χερσὶνchersinhare-SEEN
hands,
ὑμῶνhymōnyoo-MONE
as
καθὼςkathōska-THOSE
we
commanded
ὑμῖνhyminyoo-MEEN
you;
παρηγγείλαμενparēngeilamenpa-rayng-GEE-la-mane

Cross Reference

इफिसियों 4:28
चोरी करनेवाला फिर चोरी न करे; वरन भले काम करने में अपने हाथों से परिश्रम करे; इसलिये कि जिसे प्रयोजन हो, उसे देने को उसके पास कुछ हो।

1 पतरस 4:15
तुम में से कोई व्यक्ति हत्यारा या चोर, या कुकर्मी होने, या पराए काम में हाथ डालने के कारण दुख न पाए।

1 पतरस 3:4
वरन तुम्हारा छिपा हुआ और गुप्त मनुष्यत्व, नम्रता और मन की दीनता की अविनाशी सजावट से सुसज्ज़ित रहे, क्योंकि परमेश्वर की दृष्टि में इसका मूल्य बड़ा है।

सभोपदेशक 4:6
चैन के साथ एक मुट्ठी उन दो मुट्ठियों से अच्छा है, जिनके साथ परिश्रम और मन का कुढ़ना हो॥

1 तीमुथियुस 2:2
राजाओं और सब ऊंचे पद वालों के निमित्त इसलिये कि हम विश्राम और चैन के साथ सारी भक्ति और गम्भीरता से जीवन बिताएं।

तीतुस 3:14
और हमारे लोग भी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये अच्छे कामों में लगे रहना सीखें ताकि निष्फल न रहें॥

2 थिस्सलुनीकियों 3:7
क्योंकि तुम आप जानते हो, कि किस रीति से हमारी सी चाल चलनी चाहिए; क्योंकि हम तुम्हारे बीच में अनुचित चाल न चले।

लूका 12:42
प्रभु ने कहा; वह विश्वासयोग्य और बुद्धिमान भण्डारी कौन है, जिस का स्वामी उसे नौकर चाकरों पर सरदार ठहराए कि उन्हें समय पर सीधा दे।

विलापगीत 3:26
यहोवा से उद्धार पाने की आशा रख कर चुपचाप रहना भला है।

नीतिवचन 17:1
चैन के साथ सूखा टुकड़ा, उस घर की अपेक्षा उत्तम है जो मेलबलि-पशुओं से भरा हो, परन्तु उस में झगड़े रगड़े हों।

1 पतरस 4:10
जिस को जो वरदान मिला है, वह उसे परमेश्वर के नाना प्रकार के अनुग्रह के भले भण्डारियों की नाईं एक दूसरे की सेवा में लगाए।

तीतुस 2:4
ताकि वे जवान स्त्रियों को चितौनी देती रहें, कि अपने पतियों और बच्चों से प्रीति रखें।

प्रेरितों के काम 18:3
और उसका और उन का एक ही उद्यम था; इसलिये वह उन के साथ रहा, और वे काम करने लगे, और उन का उद्यम तम्बू बनाने का था।

प्रेरितों के काम 20:35
मैं ने तुम्हें सब कुछ करके दिखाया, कि इस रीति से परिश्रम करते हुए निर्बलों को सम्भालना, और प्रभु यीशु की बातें स्मरण रखना अवश्य है, कि उस ने आप ही कहा है; कि लेने से देना धन्य है॥

रोमियो 12:4
क्योंकि जैसे हमारी एक देह में बहुत से अंग हैं, और सब अंगों का एक ही सा काम नहीं।

रोमियो 12:11
प्रयत्न करने में आलसी न हो; आत्मिक उन्माद में भरो रहो; प्रभु की सेवा करते रहो।

रोमियो 15:20
पर मेरे मन की उमंग यह है, कि जहां जहां मसीह का नाम नहीं लिया गया, वहीं सुसमाचार सुनाऊं; ऐसा न हो कि दूसरे की नींव पर घर बनाऊं॥

1 कुरिन्थियों 4:12
और अपने ही हाथों से काम करके परिश्रम करते हैं। लोग बुरा कहते हैं, हम आशीष देते हैं; वे सताते हैं, हम सहते हैं।

2 कुरिन्थियों 5:9
इस कारण हमारे मन की उमंग यह है, कि चाहे साथ रहें, चाहे अलग रहें पर हम उसे भाते रहें।

कुलुस्सियों 3:22
हे सेवकों, जो शरीर के अनुसार तुम्हारे स्वामी हैं, सब बातों में उन की आज्ञा का पालन करो, मनुष्यों को प्रसन्न करने वालों की नाईं दिखाने के लिये नहीं, परन्तु मन की सीधाई और परमेश्वर के भय से।

1 तीमुथियुस 5:13
और इस के साथ ही साथ वे घर घर फिर कर आलसी होना सीखती है, और केवल आलसी नहीं, पर बकबक करती रहती और औरों के काम में हाथ भी डालती हैं और अनुचित बातें बोलती हैं।

मरकुस 13:34
यह उस मनुष्य की सी दशा है, जो परदेश जाते समय अपना घर छोड़ जाए, और अपने दासों को अधिकार दे: और हर एक को उसका काम जता दे, और द्वारपाल को जागते रहने की आज्ञा दे।